अनूपपुर। जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत भालूमाड़ा संतोषी सफाई निवासी गगन प्रजापति ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गगन, सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल, कोतमा का छात्र है और हाल ही में कक्षा 5वी उत्तीर्ण की है।गगन की इस सफलता से उसके माता-पिता, गुरुजनों और परिवारजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। गगन के पिता गुंजन प्रजापति ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है और कड़ी मेहनत व अनुशासन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है।गगन की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने उसे शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गगन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते है।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में गगन प्रजापति ने हासिल की प्रथम रैंक