अनूपपुर।बरगवां अमलाई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक में खसरा नंबर 139/763 का सीमांकन के बाद पटवारी रूपनारायण तोमर द्वारा फर्जी पंचनामा बनाए जाने पर ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। आरआई फुनगा पैकरा द्वारा किए गए सटीक सीमांकन में खुलासा हुआ कि नगर परिषद द्वारा 20 फीट चौड़ी और 100 मीटर लंबी किसान की जमीन पर पार्क का निर्माण किया जा था। इससे किसान संतुष्ट हुए, लेकिन पटवारी ने बाद में वास्तविक नाप को बदलते हुए गलत पंचनामा तैयार किया।ग्रामीणों के अनुसार पटवारी ने पहले मृतक के नाम पर सीमांकन कर गलत तरीके से जमीन नापी थी। जब किसान और नागरिकों ने आपत्ति जताई, तो पटवारी ने झूठा पंचनामा तैयार कर उसमें कम भूमि दिखाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।मामले की शिकायत कमिश्नर, कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार से की गई है। नागरिकों ने पटवारी रूपनारायण तोमर को तत्काल हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह लगातार पैसों के लालच में सीमांकन में हेरफेर कर रहे हैं और प्रशासनिक आदेशों को नजरअंदाज कर रहे हैं।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि पटवारी जनसामान्य और किसानों का फोन तक नहीं उठाते, जिससे उन्हें आवश्यक जानकारी और सहायता नहीं मिल पाती। इससे क्षेत्र में प्रशासन के प्रति अविश्वास की भावना और गहराती जा रही है
क्या है मामला?
बरगवां अमलाई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित खसरा नंबर 133/1 पर नगर परिषद द्वारा एक पार्क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण किसानों का आरोप है कि पार्क की निर्धारित सीमा से बाहर निकलते हुए नगर परिषद ने पास की पट्टे की जमीन, खसरा नंबर 139/763 में करीब 20 फीट चौड़ी और 100 मीटर लंबी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।किसानों का कहना है कि यह भूमि कृषि उपयोग की है, जिस पर बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के अतिक्रमण कर पार्क का विस्तार किया गया। सीमांकन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि उक्त भूमि पर नगर परिषद ने पोल और खंभे गाड़कर किसानों की जमीन को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस अतिक्रमण को हटाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।