विधायक फुन्देलाल सिंह ने किसानों के धान उपार्जन भुगतान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर किसानों की लंबित धान उपार्जन राशि के त्वरित भुगतान की मांग की। उन्होंने मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया कि धान उपार्जन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किसानों से 4 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक धान खरीदी की गई थी, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी किसानों को उनकी राशि का पूरा भुगतान नहीं हो सका है।विधायक मार्को ने बताया कि किसानों को 93 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था, जिसमें से कुछ किसानों को आंशिक भुगतान मिला है, जबकि कई किसानों की राशि अब तक लंबित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, खाद-बीज व अन्य आवश्यक खर्चों के लिए भी उन्हें धन की आवश्यकता है, लेकिन भुगतान न होने के कारण वे मानसिक तनाव में हैं।विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह को भी इस संबंध में पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि किसानों को दो माह का ब्याज सहित उनका भुगतान दिलाया जाए।विधायक मार्को ने उच्च शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए, ताकि किसानों को जल्द से जल्द उनकी राशि प्राप्त हो सके।


Comments
Popular posts
भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान की निंदा की
Image
विद्युत विभाग ने रमेश तिवारी को दी भावभीनी विदाई
Image
शहडोल के यूनियन नेता नागपुर सम्मेलन में हुए शामिल, बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ बुलंद की आवाज
Image
नौकर के बजाय मालिक बनाने सवा सौ करोड़ ज्ञान के लिए अत्याधुनिक पाठ्यक्रम में नि:शुल्क पंजीयन
Image