अनूपपुर स्टेशन में जरूरतमंद यात्रियों के लिए निःशुल्क बैटरी कार सेवा प्रारंभ करने की मांग


 _बुजुर्ग, दिव्यांगजन, महिलाओं, बच्चों सहित जरुरतमंद यात्रियों को स्टेशन प्रवेश द्वार तथा पार्किंग तक निःशुल्क बैटरी कार की मिले सुविधा_ 



अनूपपुर /भारतीय गण वार्ता (भगवा) पार्टी के अनूपपुर जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र कांत तिवारी द्वारा महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से मांग करते हुए स्टेशन मास्टर रेल्वे अनूपपुर मुक्ता प्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है कि अनूपपुर रेल्वे स्टेशन पर जरूरतमंद यात्रियों के लिए निःशुल्क बैटरी कार सेवा की शुरुआत की जानी चाहिए जिससे जरूरतमंद यात्री स्टेशन के प्रवेश द्वार तथा प्रवेश द्वार से पार्किंग तक आरामदायक एवं सुरक्षित रूप से पहुंच सके।ऐसे कई रेल्वे स्टेशन है जहां यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क बैटरी कार चलाने जैसी अभिनव पहल की गई है।जिसके तहत बुजुर्ग,दिव्यांग जन,गर्भवती महिलाएं,छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताएं एवं अन्य जरूरतमंद यात्रियों के लिए निःशुल्क बैटरी कार सेवा का लाभ मिल रहा है।   श्री तिवारी ने बताया कि अनूपपुर रेल्वे स्टेशन को केंद्र के द्वारा अमृत योजना की सूची में रखकर इसका कायाकल्प किया जा रहा है,जहां रेलवे स्टेशन अनूपपुर को नया रूप प्रदान करने का कार्य प्रगति में है।इसी क्रम में यहां और भी सुविधाओं के मद्देनजर निःशुल्क बैटरी कार संचालन की मांग की गई है।यह बैटरी कार सेवा पर्यावरण अनुकूल है और प्रदूषण रहित परिवहन साधन के रूप में कार्य करेगी।अनूपपुर रेल्वे प्रशासन इस पहल के तहत यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर सकती है।स्टेशन परिसर में बैटरी कार के संचालन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किए जाए जो यात्रियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहें।क्योंकि यह सुविधा जरूरतमंद यात्रियों को गेट से पार्किंग तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेगी जिससे उन्हे अस्थायी पार्किंग तक आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।सभी जरूरत मंद यात्रियों को निशुल्क,सुगम परिवहन की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही उनके  समय की भी बचत होगी।

Comments