जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को टेंट और ध्वनि यंत्र की अनुमति के लिए लिखा पत्र
अनूपपुर: लंबे समय से निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज की लेट-लतीफी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि यह फ्लाईओवर दो दशक से अनूपपुर की जनता के लिए एक बहुप्रतीक्षित परियोजना है, लेकिन इसके अधूरे निर्माण के चलते शहर दो हिस्सों में बंट गया है। बाजार और लाइन पार क्षेत्र का संपर्क बाधित हो गया है, जिससे व्यापारियों के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।लाइन पार स्थित जिला चिकित्सालय, न्यायालय, तहसील कार्यालय और शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने में नागरिकों और दूर-दराज से आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में फ्लाईओवर का निर्माण शीघ्र पूरा होना अत्यंत आवश्यक है।जिला फ्लाईओवर संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि समिति एवं नागरिक समाज द्वारा कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन व अनुरोध पत्र सौंपे गए, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। इस उपेक्षा को देखते हुए फ्लाईओवर संघर्ष समिति, नागरिक समाज, समाजसेवी संस्थाएं, ऑटो रिक्शा चालक संघ और किसान-मजदूर संगठनों के समर्थन से जिला कांग्रेस कमेटी ने 21 मार्च, शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से पुलिस थाना अनूपपुर के सामने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया है जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि जब तक फ्लाईओवर निर्माण को लेकर ठोस कार्ययोजना नहीं बनती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनता के हक के लिए संघर्षरत रहेंगे।