गुड्डू चौहान का कांग्रेस पार्टी से नहीं है कोई सरोकार-रमेश सिंह
अनूपपुर/ जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर ने एक प्रेस नोट जारी कर स्पष्ट किया है कि लहसुई कैंप कोतमा निवासी गुड्डू चौहान का युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष होने का दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों को खारिज करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि गुड्डू चौहान को विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पहले ही पद से हटा दिया गया था, और उनकी सदस्यता भी निरस्त कर दी गई थी।प्रेस नोट के अनुसार, प्रदेश कार्यालय से अब तक उनकी बहाली को लेकर कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर उनके अध्यक्ष होने के दावों से पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि पार्टी के अनुशासन का पालन करना आवश्यक है, और यदि कोई व्यक्ति स्वयं को पदाधिकारी बताता है तो यह अनुशासनहीनता मानी जाएगी। पार्टी ने मीडिया से भी आग्रह किया है कि इस तरह की भ्रामक खबरों को बढ़ावा न दिया जाए।
_म.प्र. कांग्रेस कमेटी तथा म.प्र. युवा कांग्रेस ने किया था निष्काशित_
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तथा संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा दिनांक 15.11.2023 को अपने पत्र क्रमांक 3377/23 के आधार पर अनूपपुर जिले के 08 कांग्रेसी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध भाजपा के साथ मिलकर पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्तता को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी प्रशांत पाराशर द्वारा श्याम गुड्डू चौहान को भी पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्त पाकर उसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त कर पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
_गुड्डू चौहान ने कलेक्ट्रेट घेराव कर सौंपा ज्ञापन_
दिनांक 06.02.2025 को प्राप्त भारतीय युवा कांग्रेस का पत्र क्रमांक 1006/720 के अनुसार गुड्डू चौहान तथा अन्य साथियों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए महामहिम राष्ट्रीय महोदय के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया है।गुड्डू चौहान के साथ कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी उक्त लेटर हेड के साथ गुड्डू चौहान द्वारा अनेकों बार ऐसे कई धरना एवं आंदोलन हेतु ज्ञापन शासन प्रशासन को सौंपे गए है।