बरगवां-अमलाई। नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 1 में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मेले का नाम स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर रखने की मांग जोर पकड़ रही है। नगर परिषद उपाध्यक्ष राज तिवारी ने इस विषय में परिषद को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि इस मेले की शुरुआत स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा ने अपने सरपंच कार्यकाल में की थी। उनके कुशल नेतृत्व और सांस्कृतिक दृष्टिकोण के कारण यह मेला क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण आयोजन बन गया। पं. मिश्रा ने न केवल मेले की परंपरा की शुरुआत की, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी अहम भूमिका निभाई।
क्षेत्रीय विकास में पं. मिश्रा का योगदान
पं. शारदा प्रसाद मिश्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान बरगवां क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए। उनके प्रयासों से इस क्षेत्र में एशिया में ख्याति प्राप्त ओरिएंट पेपर मिल की स्थापना हुई, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिला और क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आई। इसके अलावा, उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की। उनके कार्यों की वजह से बरगवां को न केवल धार्मिक बल्कि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पहचान मिली।
मेले का नामकरण करने की मांग
राज तिवारी ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पं. मिश्रा के अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए मेले का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए। इससे न केवल उनके प्रति सम्मान व्यक्त होगा, बल्कि इस आयोजन को एक नई पहचान भी मिलेगी।तिवारी ने कहा कि "यह मेला पं. शारदा प्रसाद मिश्रा की दूरदृष्टि और सेवा भावना का प्रतीक है। उनका नाम जुड़ने से यह आयोजन और प्रतिष्ठित बनेगा। नगर परिषद को यह प्रस्ताव स्वीकार कर पं. मिश्रा की स्मृति को चिरस्थायी बनाना चाहिए।"अब नगर परिषद के इस पर निर्णय को लेकर क्षेत्रवासियों की नजरें टिकी हुई हैं। इस पहल से मकर संक्रांति मेले को नई दिशा और पहचान मिलने की संभावना है।