राजधानी भोपाल में सिख संगत ने मनाया प्रकाश पर्व, निकाला विशाल नगर कीर्तन

श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने सनातन धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा:शिवाकांत शुक्ला




भोपाल/ सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। इस कार्यक्रम में शहर की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों ने योगदान देकर अपनी जिम्मेदारियां निभाईंनगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा श्री नानक दरबार, बीएचईएल, पिपलानी से हुआ और समापन गुरुद्वारा श्री नानकसर दरबार, हमीदिया रोड, पुराने भोपाल में किया गया। नगर कीर्तन के दौरान सिख संगत का अद्वितीय जनसैलाब देखने को मिला। संगत के लोग नाम सिमरन और शब्द कीर्तन में लीन रहे, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता का संचार हुआ।भगवा पार्टी के पदाधिकारियों ने नगर कीर्तन में भाग लेते हुए पंज प्यारे साहिबानों का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला ने देश-विदेश में निवास कर रही सिख संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने सनातन धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा।नगर कीर्तन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से गुरु महाराज के प्रकाश पर्व को मनाकर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।


Comments