क्या हिंदुओं की जागृति से मोहन भागवत परेशान ?: श्रीधर शर्मा



अनूपपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने राम मंदिर निर्माण के बाद नए विवाद उठाने की प्रवृत्ति पर विचारक एवं 1008 परम धर्म संसद श्रीधर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्रीधर शर्मा का मानना है कि हिंदुओं की सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना जागृत हो रही है, जिससे परंपरागत नेतृत्व असहज महसूस कर रहा है।श्रीधर शर्मा ने कहा, मोहन भागवत हिंदुओं की बढ़ती जागरूकता से चिंतित हैं क्योंकि इससे उनके एकाधिकार को चुनौती मिल रही है। यह बयान हिंदुओं के धार्मिक अधिकारों को दबाने का एक अप्रत्यक्ष प्रयास है। हिंदू समाज अब अपने ऐतिहासिक मंदिरों और धरोहरों को लेकर अधिक सजग हो रहा है, और यह समय की मांग है।इस संदर्भ में शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि योगी ने धर्म और विकास के बीच संतुलन स्थापित किया है। योगी आदित्यनाथ जैसे नेता हिंदुत्व के वास्तविक पक्ष को प्रस्तुत कर रहे हैं। वे न केवल मंदिरों के पुनरुत्थान में योगदान दे रहे हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और विकास को भी प्राथमिकता दे रहे हैं, उन्होंने आगे कहा हिंदू समाज का जागना किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह अपनी खोई हुई पहचान और गरिमा को पुनः स्थापित करने का प्रयास है।

Comments