_तो क्या जिले में ऐसे मनाया जाएगा "विश्व दिव्यांग दिवस"..?_
_घूस ना देने पर उपयंत्री और सहायक यंत्री ने किया मनमाना मूल्यांकन_
अनूपपुर/ आज अनूपपुर जिले में जहां एक ओर शासन प्रशासन विश्व दिव्यांग दिवस मना रहा है, दिव्यागों को शासन की सारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ दिलाने व्यापक स्तर पर जिले के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए है,वही इन सब के बीच एक जिले का एक दिव्यांग शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा (मा.शि.एवं सचिव एस.एम.सी.) शा.मा. विद्यालय कोदैली वि.ख. जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र. द्वारा अपने विद्यालय में ही कराए गए कार्य के पैसो के लिए तथा विभागीय उपयंत्री मनोज वर्मा और सहायक यंत्री प्रदीप पांडे की अनैतिक मांगों से त्रस्त होने के बाद लिखित शिकायत लेकर विभागो में दर दर भटकने को मजबूर है।
दिव्यांग शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने दिनांक 02.12.2024 को अपने शिकायत में बताया है कि उनके द्वारा स्वीकृत राशि 156000रु. के आधार पर उपरोक्त निर्माण कार्य कराया गया है, और उसके अतिरिक्त विद्यालय भवन की चारदीवारी भी बनवाई गई जिसकी राशि आगे मूल्यांकन कर देने की बात कही गई, परंतु सचिव के अवकाश के समय में सहायक यंत्री श्री पांडे जी द्वारा अंतिम मूल्यांकन कर सीसी जारी की गई जो उचित नहीं है।जबकि बाउंड्रीवाल मरम्मत कार्य गुणवत्तायुक्त होने के साथ ही उसमें स्कूल प्रबंधन समिति की भी भूमिका है।इसलिए मेरी उपस्थिति में निर्माण एवं मरम्मत कार्य का अंतिम मूल्यांकन कराके सीसी जारी की जाए।क्योंकि उपयंत्री और सहायक यंत्री के द्वारा अंतिम मूल्यांकन 156000/रु. के विरुद्ध 127081/रु. किया गया है,उनका आरोप है,कि कुछ और ही मामला है जिसके कारण मूल्यांकन कम किया गया है।
उपयंत्री,सहायक यंत्री मूल्यांकन हेतु मांग रहे पैसा-दिव्यांग शिक्षक_
ठीक इसी प्रकार दिव्यांग अनिल कुमार मिश्रा ने पूर्व में भी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र अनूपपुर को दिनांक- 20.09.2024 दिनांक- 07.10.2024 तथा दिनांक- 05.11.2024 को लिखित शिकायत कर बताया है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोदैली विकास खण्ड जैतहरी जिला अनूपपुर के लिए सत्र 2019-2020 मे भवन मरम्मत हेतु प्रशासनिक स्वीकृत 156000/रु स्वीकृत हुआ था।जिसका प्रशासनीय स्वीकृत राशि के आधार पर ईमानदारी से कार्य कराया गया तथा निर्माण कार्य की मात्र राशि 78000/रु. स्कूल प्रबंधन समिति के खाता क्रमांक 63040257927 में दिनांक 12अक्टूबर 21 को प्राप्त हुआ।जिसके बाद दिनांक 24.10.2021को सहायक यंत्री प्रदीप पांडे एवं उपयंत्री मनोज वर्मा के दिशा निर्देशों के अनुरूप शा.मा. विद्यालय कोदैली के भवन मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया।कुछ महीनों बाद उपयंत्री मनोज वर्मा द्वारा कार्य का प्रथम मूल्यांकन करते समय पैसों की मांग करते हुए कहा गया कि पंडित जी खर्चा दे देना अधिकारियों को देना पड़ता है।तभी आपका अंतिम मूल्यांकन होगा और सी.सी.भी जारी होगी साथ ही कई बार रास्ते में भी मुझसे इस प्रकार पैसे की मांग की गई।
शा.मा.विद्यालय कोदैली निर्माण कार्यों का नहीं हुआ अन्तिम मूल्यांकन_
दिव्यांग शिक्षक की शिकायत है कि स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक दिनांक 10.04.2023 के अनुसार सहायक यंत्री प्रदीप पांडे के कहने पर विद्यालय के पश्चिम दिशा में 40 फिट लंबे एवं 05 फिट ऊंचे बाउन्ड्रीबाल का निर्माण कराया गया जिसकी भी राशि उन्हें अप्राप्त है।जबकि बाउन्ड्रीबाल स्कूल प्रबंधन समिति के अन्य मदों की राशि से बनवाने का निर्देश प्रदीप पांडे ने ही दिया था।
जिस राशि से बाउन्ड्रीबाल का कार्य कराया गया उस राशि को
कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक राज्य योजना मद के खाता क्रमांक 30445875350 में 25946/रू. पूर्व डी.पी.सी. के द्वारा जमा कराया गया।वही दिनांक 15.02.2024 को शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा कलेक्ट्रेट एरिया में पत्र जारी कर शेष राशि उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के मूल्यांकन के बाद मात्र 6400/रु. तक आहरण करने कहा गया किंतु स्टेटमेंट निकलवाने पर मात्र खाते में 611रू.राशि शेष थी।तथा लगभग सात से आठ माह बाद प्रथम किस्त की राशि उपयोग करने दिनांक 13.02.2023 को स्कूल प्रबंधन समिति के खाता क्रमांक 63040257927 में 62400/-रू. प्राप्त हुई,किंतु मात्र 41400/ रू. खर्च किए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन समिति के खाता में होल्ड लगवा दिया गया जिससे आगे का मरम्मत कार्य रूक गया।साथ ही आज तक स्कूल प्रबंधन समिति शा.मा.विद्यालय कोदैली को भवन मरम्मत की कुल राशि आज दिनांक तक मात्र 128000/ रु.प्राप्त हुआ तथा आज दिनांक तक शा.मा. विद्यालय कोदैली का अन्तिम मूल्यांकन नहीं हुआ है,जिससे भवन मरम्मत की शेष राशि एवं बाउंड्रीबाल के निर्माण की राशि नहीं मिल पा रही है।जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि मेरे द्वारा कमीशन नही देने से वर्षों बाद मेरे द्वारा कराए गए भवन मरम्मत एवं बाउंड्रीवाल निर्माण की राशि मुझे नहीं मिली।जबकि मेरे द्वारा अपने वेतन से दुकानों से क्रय टाइल्स,सीमेंट तथा मजदूरी आदि का भुगतान किया गया है,और बाकी देना बाकी है।
जिसके बाद दिव्यांग शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा मा.शि.एवं सचिव एस.एम.सी. शा.मा.विद्यालय कोंदली वि.ख. द्वारा निवेदन किया गया है कि उसके द्वारा कराए गए मरम्मत एवं निर्माण कार्य का अच्छे से मूल्यांकन कराया जाए जिससे खर्च की गई सही राशि प्राप्त हो सके।