राजेश शुक्ला बने शहडोल संभाग के प्रभारी




अनूपपुर। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद, मध्यप्रदेश इकाई ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से संभागीय प्रभारी नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की है। इसी क्रम में शहडोल संभाग का प्रभार वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला को सौंपा गया है।राजेश शुक्ला संगठन के सदस्यता अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाने के साथ-साथ शहडोल संभाग के सभी जिलों में संगठन के विकास और विस्तार के लिए काम करेंगे। श्री शुक्ला की इस नियुक्ति से परिषद् को नए आयाम मिलने की उम्मीद है।शुक्ला ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।


Comments