कांग्रेस संगठन में उभरा असंतोष: प्रभारी व जिलाध्यक्ष को हटाने की उठी मांग

 


अनूपपुर।जिले में कांग्रेस संगठन की बैठक विवादों के बीच संपन्न हुई। जिला प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू और जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में कार्यकर्ताओं का असंतोष खुलकर सामने आ गया। कांग्रेसजनों ने संगठन में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि यदि नेतृत्व में परिवर्तन नहीं हुआ, तो पार्टी का भविष्य अनूपपुर में खतरे में पड़ सकता है।कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान नेतृत्व जिले में पार्टी को पुनः सक्रिय करने में विफल रहा है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हताशा बढ़ रही है। कई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि संगठन में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस के कई सदस्य अन्य दलों में शामिल हो सकते हैं, जिससे कांग्रेस का अस्तित्व संकट में आ जाएगा।बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी स्पष्ट रूप से नजर आई। खास बात यह रही कि जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को भी बैठक से अनुपस्थित रहे। उनकी गैरमौजूदगी ने संगठन में नेतृत्व की कमजोरी को और उजागर कर दिया है।कई कार्यकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यदि संगठन में बदलाव नहीं किया गया, तो अनूपपुर जिला "कांग्रेस मुक्त" हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने का सिलसिला पहले ही शुरू हो चुका है, और स्थिति में सुधार न होने पर यह प्रवृत्ति और तेज हो सकती है।अब देखना यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनूपपुर की इस स्थिति को कितनी गंभीरता से लेते हैं और संगठन को बचाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।


Comments
Popular posts
भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान की निंदा की
Image
शहडोल के यूनियन नेता नागपुर सम्मेलन में हुए शामिल, बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ बुलंद की आवाज
Image
विद्युत विभाग ने रमेश तिवारी को दी भावभीनी विदाई
Image
विधायक फुन्देलाल सिंह ने किसानों के धान उपार्जन भुगतान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Image
नौकर के बजाय मालिक बनाने सवा सौ करोड़ ज्ञान के लिए अत्याधुनिक पाठ्यक्रम में नि:शुल्क पंजीयन
Image