भोपाल में लापता 5 साल की बच्ची का शव उसी की बिल्डिंग की टंकी में मिला


भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके की एक मल्टी से गायब 5 साल की बच्ची का शव तीन दिन बाद उसी मल्टी से बरामद कर लिया है, यहां के शाहजहांनाबाद में एक बिल्डिंग में तीन दिन से लापता बच्ची का शव बरामद हुआ है। मासूम के शव उसी बिल्डिंग की पानी की टंकी में मिला है।बता दें, कि मंगलवार को 5 साल की मासूम घर से दुकान जाने का कहकर निकली थी। फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ ड्रोन, डॉग स्क्वायड की भी मदद ली थी। पर उसका कोई फायदा नहीं हुआ।मासूम बच्ची का शव मिलने से इलाके में मातम छा गया है। परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। गुस्साए रहवासियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। वहीं पुलिस पर पथराव की भी सूचना मिली है।शाहजहांनाबाद के बाजपेयी नगर की एक मल्टी में रहने वाली 5 साल की बच्ची मंगलवार दोपहर 12 बजे से लापता थी। बच्ची का शव उसी बिल्डिंग के ब्लॉक नंबर 1 की पानी की टंकी में मिला है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से एक बंद फ्लैट की जांच करने को कहा था, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी।

Comments
Popular posts
बरगवां में श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य समापन, श्रद्धालुओं ने उठाया शिव भक्ति का आनंद
Image
'एक देश, एक चुनाव' की दिशा में बढ़ता भारत : चुनावी चक्र का अंत ?
Image
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
राजेश शुक्ला बने शहडोल संभाग के प्रभारी
Image
भोपाल: खनन और कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े राजेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
Image