रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


रायसेन: जिले के ऐतिहासिक रायसेन किले पर स्थित वर 12वीं शताब्दी में बने प्राचीन शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग तेज हो गई है। ज्ञात हो कि साल भर ताले में कैद रहने वाले महादेव  मात्र शिवरात्रि के दिन  कैद से मुक्त होते हैं ।भगवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव ने  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में इस संबंध में प्रधानमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन रायसेन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए इसे पुनः खोलने की अपील की है, ताकि श्रद्धालु वहां जाकर पूजा-अर्चना कर सकें।यह शिव मंदिर, जो अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है, लंबे समय से बंद पड़ा है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर के बंद होने से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और वे इस स्थिति को बदलने के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। भगवा पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला ने इसे हिंदू आस्था का सवाल बताते हुए मंदिर का ताला खोलने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यह प्राचीन मंदिर भारतीय संस्कृति और धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे बंद रखने से न केवल धार्मिक आस्थाएं आहत हो रही हैं, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। मंदिर को दोबारा खोलने से न केवल धार्मिक श्रद्धालु लाभान्वित होंगे, बल्कि यह क्षेत्र के सांस्कृतिक महत्व को भी बढ़ावा देगा।

Popular posts
श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति ने 14 यूनिट रक्त दान कर पेश की मिसाल
Image
मोहन सरकार के 9 महीने पूर्ण होने के अवसर पर। ‘‘मन-मोहन’’ ‘‘वो’’ नहीं (जो मौन रहते रहे) बल्कि मन को ‘‘मोहने’’ वाले ‘‘वाचाल’’ मोहन।
Image
लोकतंत्र पर हमला: पत्रकार सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही की अनदेखी अस्वीकार्य
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
पाँच हजार की शास्ति से अनीता राय संचालक लोक सेवा केन्द्र जैतहरी दण्डित
Image