अनूपपुर- सामतपुर तिराहे में लगे ट्रांसफार्मर में करंट लगने पर घायल बंदर को कुत्तों से पीछा छुड़ाकर शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों द्वारा बंदर को सुरक्षित स्थान पर रख कर वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुपपुर को सूचना दी गई, मौके पर बीट गार्ड सोन मौहरी राजबली साकेत और उनके साथ रहीस खान मौका स्थल पहुंचे तब तक वह दम तोड चुका था मौका स्थल में पंचनामा तैयार किया गया इसके बाद बंदर के शव को बीट गार्ड के साथ फारेस्ट कलोनी डीपो सीतापुर में मनुष्य के तरह ही पूरी परंपराओं के साथ उसका दाह संस्कार किया गया lशिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों द्वारा बन्दर की आत्मा शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l