कक्षा बारहवीं सीबीएसई बोर्ड में 92 प्रतिशत अंक लाकर पटना निवासी प्रणव गौतम ने जिले का बढ़ाया मान





अनूपपुर /केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित  कर दिया है. इस बार भी 12वीं में छात्राओं ने बाज़ी मारी है. भोपाल से दीक्षा ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. भोपाल से 15 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 6 हजार 12वीं और करीब 8000 विद्यार्थी 10वीं के हैं। वही अनुपपुर जिले के ग्राम पटना निवासी दिल्ली पब्लिक विद्यालय भोपाल में अध्यनरत प्रणव गौतम 12वीं में 92 फीसदी अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है .प्रणव अपने सफलता का श्रेय पिता टी के गौतम और मां शीलू गौतम को देते हुए कहते है की कि वो हर दिन 12 घण्टे पढ़ाई करते थे . मोबाइल से उसने दूरी बना रखी थी उन्होंने बताया की बताया कि मेहनत का कोई ऑप्शन नहीं होता. अगर टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई की जाए तो सफलता मिल ही जाती है.उनका अगला लक्ष्य सी ए बनना है ,प्रणव की की इस कामयाबी से उनके नाना मुरारी लाल पांडेय,नानी श्रीमती मीरा देवी पांडेय बड़े भाई प्रवेश गौतम दिव्यांश पण्डेय के साथ साथ परिवार वालो ने ख़ुशी व्यक्त की हैं।

Comments