*69 वी मप्र राज्य पुरुष एवम् महिला वालीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अनुपपुर की पुरुष वर्ग की टीम ने पहले मैच में भोपाल कारपोरेशन को हराकर किया जीत का आगाज*


अनुपपुर/  मुरैना के  अंबाह में 22 से 26 मई तक पांच दिवसीय मप्र राज्य स्तरीय 69 वी पुरुष एवम महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है  जिसमे म प्र की महिला व पुरुष की 80 टीमे भाग ले रही है, जिसमे अनुपपुर की पुरुष एवम् महिला टीमें भी भाग ले रहीं हैं,अनुपपुर की महिला व पुरुष टीम 21मई को जिला  वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा उत्कल एक्स से मुरैना के लिये रवाना किया, सभी खिलाड़ियों से मिले और अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिये कहाँ दिनांक 22 मई को मुरैना के अंबाह मे पहला मैच अनूपपुर जिला और भोपाल कार्पोरेशन के बीच खेला गया अनूपपुर जिले की टीम ने 27_25 व 24_26 रोचक मुकाबले मे भोपाल कार्पोरेशन को हरा कर जीता । टीम के साथ संघ के सह संचिव हरिशंकर यादव स्टेट रैफरी जितेन्द्र पनिका व श्रीमती रानी पनिका के द्वारा सही तरीके से मागदर्शन दिया जा रहा है । इस जीत पर जिला वॉलीवाल के  संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, रामखेलावन राठौर उपाध्यक्ष अमित शुक्ला,विनोद  पाण्डेय,सोमनाथ प्रचेता ,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी  सचिव रामचन्द्र यादव कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सह कोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल, मिथलेश सिंह नेताम ,सुमीता शर्मा ,हरिशकर यादव स्टेट रैफरी अतुल कुमार यादव ने टीम के इस जीत पर बधाई प्रेषित किया है

Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image