शनिधाम चेतना नगर में 10 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा भार्गव भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव


 

अनूपपुर । आयोजक विप्र समाज अनूपपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई 2024 को भार्गव भगवान श्री परशुराम जी का प्रगटोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।बताया गया की गत दिनों परशुराम जन्म उत्सव के संबंध में समस्त विप्रवरो के द्वारा बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार सभी विप्रबंधुओ से निवेदन किया गया हैं कि सपरिवार पधारकर राजनीति से परे होकर केवल भगवान परशुराम जी के प्रगटोत्सव को मनाने हेतु अपनी उपस्थिति से सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।तथा भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।भार्गव भगवान श्री परशुराम जी के प्रगटोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि 10 मई 2024 शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे से वैदिक पूजन अर्चन, अपरान्ह 04 बजे से सुन्दर काण्ड का सस्वर पाठ एवं सायं 06.30 बजे से प्रसाद (भण्डारा) वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।आयोजक विप्र समाज अनूपपुर ने सभी विप्र बंधुओ से आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता निभाने की अपील की है।कार्यक्रम स्थल शनिधाम चेतननगर अनूपपुर हैं।

Comments