अनूपपुर । जिला मुख्यालय में स्थित पांडव कालीन शिव मारुति मंदिर सामतपुर में इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर श्रीशिव मारुति मंदिर सेवा समिति सामतपुर एवं महाकाल दरबार सेवा समिति अनूपपुर द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। समिति के सदस्यों ने बताया कि ईश्वर की असीम अनुकम्पा से नगर में प्रथम वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर श्रीशिव मारुति मंदिर सामतपुर (अनूपपुर) में महाकाल सवारी एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाना है। 8 मार्च दिन शुक्रवार महाशिवरात्रि के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।इसी दिन मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।जिसमें रामायण संगीत कार्यक्रम-प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक,उसके बाद शिव अभिषेक कार्यक्रम-दोपहर 12.00 से 01.00 बजे तक तथा शिव अभिषेक के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन दोपहर 01.00 बजे से सायं 05.00 बजे किया जाएगा। उसके बाद महाकाल सवारी शोभायात्रा सायं 04.00 बजे से तथा ओम नमः शिवाय जप जागरण रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे किया जाएगा।मंदिर प्रबंधन में महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले इस धार्मिक महा पर्व पर श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है। महाकाल दरबार सेवा समिति अनूपपुर द्वारा एवं शिव मारुति सेवा समिति के सहयोग से प्रथम वर्ष भव्य महाकाल की शाही सवारी बाबा महाकाल पालकी में सवार हो कर अनूपपुर शहर में नगर भ्रमण करेंगे।यह सवारी शिव मारुति मंदिर समातपुर से निकाली जाएगी।साथ में उज्जैन शहर के अँघोरियों द्वारा अखाड़ा भी किया जाएगा।जिसको लेकर लोगो में काफ़ी उत्साह है।समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से अपील की है की अधिक से अधिक सख्या में धर्म प्रेमी भाग ले। बाबा महाकाल की सवारी सामतपुर मंदिर से प्रस्थान कर बाज़ार होते होते हुए श्री दुर्गा मढ़ियाँ मंदिर प्रस्थान करेंगीं।इसके पश्चात श्री दुर्गा मढ़ियाँ मंदिर में शिव शक्ति मिलन होगा।इसके बाद सवारी अपने मार्ग में वापस प्रस्थान करेंगी।