मेले की जमीन पर अवैध कब्ज़ा,आने वाले समय में मेला लगना हो जायेगा बंद ?


बरगवां/ अनुपुर जिले के बरगवां नगर परिषद् में सोन नदी से लगे हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. मकर संक्रांति के दिन यहां प्रत्येक वर्ष मेला लगता है,मकर संक्रांति के दिन से दो दिवसीय मेला का आयोजन यहां किया जाता है इस मेला में आस पास के अलावा दूर दराज से  लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जो सोन नदी में स्नान कर हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आते है  ,लेकिन प्रशासनिक लापरवाही व उदासीनता के कारण बरगवां हनुमान मंदिर से लगी हुई मेला मैदान की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्ज़ा कर लिया गया है। मेला जमीन पर कब्ज़ा होने से मेला प्रांगण में पार्किंग और मेले में आने वाले व्यापारियों को दुकाने लगाने में समस्या होने लगी है ।  पहले मेला देखने ,दुकान लगाने और पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह हुआ करती थी, बीते कुछ वर्षों से  मैदान के रोड के किनारे से  लगी जमीन  (खसरा क्रमांक 144 /1) में पहले अस्थाई बागड़ बनाकर अतिक्रमण करते हुए  पक्की दीवार एवं कमरे का निर्माण कर लिया गया है ,जिसे हटवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा जिलादण्डाधीकारी महोदय एवं  बरगवां नगर परिषद् के तात्कालिक सी एम ओ को आवेदन भी दिया था, तदुपरांत  राजस्व विभाग   द्वारा कार्यवाही करते हुए जमीन की नपती कर अवैध कब्जे की जमीन को चिन्हित कर लिया गया, किन्तु कब्जे वाली जमीन को खाली नहीं कराया गया।  इस पूरे वाकये  को लगभग एक वर्ष व्यतीत हो गए। ज्ञात हो की खसरा क्रमांक 144 /१  रकवा 0.9100  मध्यप्रदेश शासन के नाम  है जिस पर चेतराम चौरसिया द्वारा अतिक्रमण कर पक्का दिवार एवं माकन बनाकर अतिक्रमण किया गया है।


इनका कहना है


मेला भूमि में जो अतिक्रमण है उसे मेला लगने के पहले हटाया जाएगा, और मेला की सारी व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत रहेंगी साथ ही कुछ और अच्छा करने का प्रयास करेंगे


अनंत धुर्वे, मुख्य नगर परिषद् अधिकारी बरगवां अमलाई


अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु हम प्रयासरत है कार्यवाही की जा रही है

गीता गुप्ता, अध्यक्ष नगर परिषद् बरगवां अमलाई

Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
जीवनदायिनी मां नर्मदा, हमारी आस्था, आत्मा और संस्कृति की धरोहर
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image