श्रीमती डूम्मी पड़वार शिक्षिका सेवा निवृत्त के पश्चात विद्यालय परिवार के द्वारा दी गई विदाई ।





अनूपपुर । 30 दिसंबर को अनूपपुर संकुल केन्द्र की माध्यमिक कन्या विद्यालय पुरानी बस्ती की वरीष्ठ शिक्षिका श्रीमती डूम्मी पड़वार अपने सेवाकाल पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय परिवार के द्वारा शानदार विदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में संकूल प्रभारी एच एल बहेलिया की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त शिक्षिका मुख्य अतिथि श्रीमती डूम्मी पड़वार का साल श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड 14 की पार्षद श्रीमती कंचन गजेन्द्र सिंह ने कहा की श्रीमति डूम्मी पड़वार मैडम अपने शाला एवं बच्चों को अपने परिवार जैसे लग्न से सेवा ओर प्यार दिया है, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बहेलिया ने कहा डूम्मी पड़वार बहुत ही अनुशासित लगन शील शिक्षिका के रुप अपना पूर्ण सेवा बहुत ही शानदार रहा है हम सभी सेवानिवृत्त के बाद स्वास्थ्य ओर सुखी जीवन जिएं यही कामना करते हैं , इस अवसर पर बी आर सी जैतहरी विष्णु मिश्रा ने पड़वार मैडम की शालीनता के बच्चों की लोकप्रिय शिक्षिका के रूप में उनके कार्यकाल को सदैव याद किया जाएगा , कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती चंद्रकला पंत ने पड़वार मैडम के लिए शानदार कविता पाठ कर सबका मन जीत लिया इस कार्यक्रम शानदार ढंग संचालन शिक्षक रामकुमार राठौर ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख गण सर्व श्रीनिवास तिवारी , रामप्रकाश पटेल, शेषनारायण पटेल , कर्मचारी नेता लक्ष्मण राव , संजय निगम विध्यालय स्टाफ प्राचार्य श्रीमती सविता प्रजापति , श्रीमती शैल शर्मा , प्रवीण तिवारी, श्रीमती एस स्वाति राव, रमेश प्रजापति, विनोद वाधवा, मनहरण सिंह आदि उपस्थित रहे ।



Comments