अनूपपुर स्टेशन पर मची भगदड़ बिलासपुर इंदौर के ड्राइवर ने प्लेटफार्म के बाहर बढ़ा दी जनरल बोगी

 


अनूपपुर । जंक्शन स्टेशन अनूपपुर में उस समय भगदड़ मच गई जब ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ट्रेन को फुल स्पीड में प्लेटफार्म क्रॉस कर आगे बढ़ा दी।जिससे ट्रेन की जनरल बोगिया प्लेटफॉर्म छोड़कर खड़ी हो गई। जिससे जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों में भगदड़ मच गई।कोई भी गंभीर हादसा हो सकता था लेकिन ट्रेन को किस लिए इतनी आगे तक बढ़ा दिया गया यह जांच का विषय है और ऐसी पूरनावृत्ति कभी भी भविष्य में नहीं होनी चाहिए।

               इसकी शिकायत वहां उपस्थित पत्रकार अरविंद बियानी ने तत्काल ट्वीट के माध्यम से रेल मंत्री,रेल मंत्रालय, रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर ,डीआरएम को की। इसके साथ ही डीआरएम एवं सीनियर डीसीएम को व्हाट्सएप पर भी जानकारी भेजी।जिससे कमर्शियल कंट्रोल बिलासपुर से जानकारी के लिए फोन भी आया जिस पर उन्हें पूरी जानकारी दी गई।जिसमें उन्होंने जांच कराने की बात कही।ऐसी भगदड़ में कोई भी हादसा घटित हो सकता था क्योंकि रेलवे लाइन के बगल से काफी संख्या में गिट्टी भी गिरी हुई थी। देखते हैं रेलवे दोषी जनों पर क्या कार्रवाई करता है।