राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न



अनूपपुर । पुरूषोत्तम पटेल उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय उमावि मेडियारास अपनी 62 वर्ष की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर दिनांक 30नवम्बर 2023 को सेवा निवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम पटेल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी आर एस धुर्वे विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना समन्वयक हेमन्त कुमार खैरवार एवं सरपंच ग्राम पंचायत मेड़ियारास रतन लाल कोल ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं अगरबत्ती जलाकर किया गया। विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा मां सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 सम्मानित कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों के द्वारा सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल को पुष्पहार, शाल श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया गया एवं सभी वक्ताओं के द्वारा अपने उद्बोधनों में पटेल जी के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके भावी सुखमय जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में सम्मान पत्र का वाचन प्राचार्य डा दिव्या श्रीवास्तव एवं कार्य क्रम का संचालन देवेन्द्र कुमार सोनी उच्च माध्यमिक शिक्षक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत शिक्षक पुरूषोतम पटेल को एक अभिनन्दन पत्र भी सौपा गया जिसमें उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यो का उल्लेख करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।आप ग्राम पिपरिया में जन्म दिनांक 08 नवम्बर 1961 में हुआ। इनकी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा ग्राम मेड़ियारास में निवासरत् अपने मामा डमरू प्रसाद पटेल के संरक्षण एवं मार्ग दर्शन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय मेड़ियारास में हुआ। आपने तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से वर्ष 1982 में स्नातक एवं शासकीय महाविद्यालय शहडोल से वर्ष 1984 में अर्थशास्त्र से स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर, 1989 में विधि महाविद्यालय शहडोल से विधि स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किये एवं 1990 में बीएड की परीक्षा पत्राचार के माध्यम से उतीर्ण किये।

37 वर्षो तक की शिक्षा विभाग की। इनकी नियुक्ति 15 अप्रैल 1986 को प्राथमिक विद्यालय पोड़ी शिक्षा केन्द्र अनूपपुर में हुई। 30 नवम्बर 2023 को 37 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत हुए इस दौरान वर्ष 1994 से 1996 तका प्रथम खण्ड श्रोत समन्वयक के रूप में बीआरसी जैतहरी में दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किये। तदोपरान्त आप सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय क्षेत्र जैतहरी पश्चिमी एवं अनूपपुर दक्षिणी में संलग्न रह कर पूर्ण दक्षता के साथ वर्ष 2000 तक कार्य सम्पन्न किये है। 

2019 में राज्यपाल ने किया सम्मानित

सेवा निवृत शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल को प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल ने 2019 में राज्य स्तरीय आचार्य सम्मान से आपको सुशोभित किया गया।आपके द्वारा उत्कृष्ट कार्य माह अक्टूबर वर्ष 2001 से 29 अगस्त 2009 तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या अनूपपुर में पदस्त रहे हैं। इसी दौरान वर्ष 2008 में म.प्र. शासन शिक्षा विभाग द्वारा आपकी पदोन्नति उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर 31 अगस्त 2009 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय बनगवां पश्चिमी विखं जैतहरी में हुई, तत्पश्चात आपका स्थानांतरण माह जून 2010 में शाम माध्य विद्यालय मेडियारास में हुआ। उक्त विद्यालयों में आपके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा में नवाचार, शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, नशामुक्ति कार्यक्रम, इनस्पायर अवार्ड, शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यों में प्रशंसनीय सहभागिता, निर्विघ्न एवं निष्कलंक शैक्षणिक सेवा, विविध कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सफल संचालन तथा क्रियान्वयन के फलस्वरूप शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 06 सितम्बर 2019 को महामहिम राज्यपाल महोदय (म.प्र.) शासन के करकमलों द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र से आपको सम्मानित किया गया। 

संघ के विभिन्न पदो में दी सेवा

शिक्षा एवं शिक्षकों के हित में कार्यरत संगठन मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता के रूप में वर्ष 2008 से कार्य किये है। तत्पश्चात मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में वर्ष 2009 से अनवरत जुलाई 2023 तक जिम्मेदारी का निर्वहन किये है। इनकी संघीय निर्भीकता एवं नेतृत्व क्षमता से शिक्षक समाज गौरवान्वित हुआ है, जिसको शिक्षक समुदाय हमेशा याद रखेगा।

ये थे उपस्थित

भावभीनी विदाई कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बी एम मिश्रा, बीआरसी बिष्णु कुमार मिश्रा सहायक संचालक शिक्षा टी आर आर्मो, एडीपीसी देवेश सिंह बघेल, पत्रकार चैतन्य मिश्रा,विजय राठौर ,क्षेत्रीय प्राचार्य माडल जैतहरी ओ एस धुर्वे,एकलव्य एवं खाड़ा प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार, दुलहरा प्राचार्य राजीव श्रीवास्तव परसवार प्राचार्य ए के जैन, भाद प्राचार्य डाक्टर अंजली सिंह, उत्कृष्ट अनूपपुर प्राचार्य एच एल बहेलिया, चचाई प्राचार्य श्रीमती फानूस जमाल, बरगवां प्राचार्य एल डी द्विवेदी , केल्हौरी प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, मौहरी प्राचार्य श्रीमती लतिका श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार निगम, मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेजे एस तिवारी, पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बीबी शुक्ला, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विद्याधर शर्मा,डा. नरेन्द्र पटेल , प्रधानाध्यापक रामभरोसे प्रजापति,शिक्षक रामभरोसे प्रजापति,सेवा निवृत्त प्राचार्य आर बी प्रसाद, शिक्षक केके सिंह, राजभान मिश्रा, सत्यनारायण मिश्रा ,हरि सिंह परस्ते, लखन लाल रैकवार, रामचरण राठौर वृंदावन पटेल पुरुषोत्तम पटेल के परिजन एवं भारी संख्या में शिक्षक समुदाय उपस्थित रहे।

Comments
Popular posts
भगवा पार्टी की संगठनात्मक बैठक में नई ऊर्जा, सैकड़ों युवाओं ने ली सदस्यता
Image
ट्रैक मैंटेनर मनीष को रेलवे कॉलोनी अनूपपुर से शहडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image
राजेश शुक्ला बने शहडोल संभाग के प्रभारी
Image
भोपाल: खनन और कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े राजेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
Image
*चैतन्य मिश्रा राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष हुए नियुक्त
Image