पत्रकार सुरक्षा कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ चित्रकूट अधिवेशन में निकालेगा रैली


अनूपपुर /मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरदजोशी,महासचिव सुनील कुमार त्रिपाठी,अनूपपुर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा एवं महासचिव चैतन्य मिश्रा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि संगठन का दो दिवसीय अधिवेशन 31 मार्च व 1अप्रैल 2023 को आध्यात्मिक और ऐतिहासिक नगरी चित्रकूट में आयोजित किया गया है।अधिवेशन के दोनो दिनों के चारों सत्रों की अध्यक्षता संगठन के मुखिया प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया करेंगे।

              बताया गया कि 1 अप्रैल 2023 को समापन के पहले चित्रकूट में प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकारों की मांगों को लेकर विशाल रैली भी निकाली जाएगी जो अधिवेशन स्थल श्रीधर आश्रम के सभागार से शुरू होकर चित्रकूट के मुख्य मार्ग से होकर वापस श्रीधर आश्रम आकार समाप्त होगी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को चित्रकूट अधिवेशन आयोजन समिति ने ससम्मान आमंत्रित भी किया है।

                      दोनो मुख्यमंत्री रामनवमी के विशेष पर्व के उपलक्ष्य में चित्रकूट में ही रहेंगे। बताया गया कि 31 मार्च एवं 1 अप्रैल दोनो दिन के चारों सत्रों में संगठन तथा पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा होगी।रीवा संभाग का संभागीय सम्मेलन और प्रदेश अधिवेशन का संयुक्त उद्घाटन 31 मार्च को 11 बजे होगा। बैठक में संगठन की पुरानी मांग पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का प्रस्ताव पुन: पास कर शासन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। इसके साथ ही रेल रियायत सुविधा पुन: बहाल करने,पत्रकार पंचायत बुलाने,अधिमान्यता समितियां गठित करने,शासन की विभिन्न समितियों में पूर्व की भांति हमारे संगठन के श्रमजीवी पत्रकारों को शामिल करने,श्रमजीवी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड सुविधा से जोडऩे,कम ब्याज पर ऋण सुविधा मुहैया कराने,राष्ट्रीय राज मार्गों पर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल नाकों पर छूट देने सहित पत्रकारों की अधिवेशन में उभरी मांगों के साथ एक मांग पत्र पुन: तैयार किया जाएगा।जो या तो उसी समय अथवा 1 मई 2023 को मजदूर दिवस को भोपाल में आयोजित एक दिवसीय आयोजन में रैली निकाल कर अपना 21 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।अधिवेशन में प्रदेश भर के लगभग दो हजार सदस्य श्रमजीवी पत्रकार साथियों के शामिल होने की सूचना है।

               आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री भदौरिया ने आयोजन समिति बनाई है,जिसके संयोजक रीवा के संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डे है।सतना जिलाध्यक्ष वरूण शर्मा सचिव,चित्रकुट के रामनरेश श्रीवास्तव संयुक्त सचिव तथा मेहर से श्रीनिवास चतुर्वेदी, सीधी के आदित्यसिंह, सतना के मुकेश मिश्रा,रीवा के श्रीप्रकाश तोमर, मऊगंज के राजूसिंह,सीधी के हरीश मिश्रा तथा सिंगरोली के धीरेन्धर द्विवेदी सदस्य बनाए गए है।

Comments