सोन नदी के केल्हौरी घाट से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन ,जिम्मेदार कौन ?

 

अनूपपुर  / जिले की जीवन दायनी कही जानी वाली सोन नदी का सीना इन दिनों रेत माफिया छलनी करने में लगे है,क्षेत्र में खनिज माफिया द्वारा सोन नदी के केल्हौरि घाट  से रोजाना दर्जनों ट्राली रेत निकाली जा रही है। खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया सक्रिय हो रहे हैं। नदी में रोजाना अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से रेत ले जाई जा रही है और आस पास क्षेत्र चचाई ,केल्हौरी बरगवां अमलाई के अलावा  ईंट भट्ठों पर खपाई जा रही है । इससे राजस्व का चूना लग रहा है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायतें होने पर भी  प्रशासन द्वारा  अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनिज विभाग ,पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं

कृषि उपकरणों का परिवहन  में उपयोग- कृषि विभाग से कृषि के नाम पर ट्रैक्टर खरीद कर माफिया उत्खनन परिवहन कार्य में ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग करते नजर आ रहे हैं। माफिया 24 घंटे अपना काम कर रहे हैं। चाहे दिन हो या रात नदियों में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस ओर  न तो स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।

उत्खनन करने वालों की राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़- खनिज माफियाओं की राजनीतिक व प्रशासनिक अच्छी पकड़ है। इस कारण क्षेत्र मे अवैध उत्खनन कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं, वहीं खनिज अधिकारी और चचाई थाना पुलिस भी भी इसे नजरअंदाज कर अनुचित लाभ ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध उत्खनन करने वालों की अच्छी पकड़ है।