11 केवी लाइन वाली खंभे से बांस के जरिए तार उतारा गया था। लकड़ी की खूंटी गाड़कर जीआई तार की बाड़ बनाई गई थी। तार जमीन से लगभग एक फीट ऊंचाई पर था।
अनूपपुर । चचाई थाना क्षेत्र बरगवां में अज्ञात द्वारा जंगली सूअर के शिकार के लिए 11 केवीए बिजली चोरी कर बिछाए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से बेटे के साथ फसल की रखवाली करने जा रहे बेगुनाह बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। घटना से किसान का हाथ पैर व शरीर का अन्य हिस्सा झुलस गया है ।जानकारी के अनुसार बरगवां निवासी रामस्वारथ राजभर ने गांव से दो किलोमीटर दूर अपने खेत में धान की फसल लगाया है जो कटाई के करीब है। रामस्वारथ राजभर का खेत जंगल से घिरा है इसलिए जंगली सूअर अक्सर किसानों की फसलों को चौपट कर देते हैं। यही वजह है कि रामस्वारथ राजभर अपने बेटे के साथ खेत की रखवाली करने के लिए शुक्रवार रात लगभग 9 बजे घर से निकला। किसान पिता-पुत्र आपस में बतियाते हुए पैदल अपने खेत जा रहे रहे।इस बीच श्री हनुमान मंदिर से लगे हुए डैम के किनारे राश्ते में लगे करंट प्रवाहित जीआई तार से रामस्वारथ राजभर के टकराते ही अचानक ऐसी चिंगारी उठी कि बुजुर्ग किसान गिरकर तड़पने लगा । पिता को अनहोनी के शिकार होते देख बदहवास पुत्र ने टॉर्च जलाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि बांस का खूंटा गाड़ते हुए उसमें बिजली चोरी कर जीआई तार फैला रखा था, ताकि सूअर का शिकार किया जा सके। इस खतरनाक लापरवाही से बुजुर्ग किसान रामस्वारथ के भेंट चढऩे की करतूत सामने आते ही ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी।