भोपाल. कांग्रेस की अंदरूनी कलह दिखने लगी है. मध्य प्रदेश में महिला कांग्रेस में पदों को लेकर उपजे असंतोष के बाद बुधवार को कार्यकारणी भंग कर दी गई. पार्टी ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल को भी पद से हटा दिया है. अब मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस में केवल 4 उपध्यक्ष ही रहेंगीं. कार्यकारणी पर मचे बवाल के बीच ऑल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी ने ये बड़ा फैसला लिया है. कार्यकारिणी का गठन 30 जनवरी को हुआ था लेकिन उसके बाद से ही कुछ नियुक्तियों को लेकर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में महिला कांग्रेस में असंतोष फैल गया था. कार्यकारणी में अपनों की नियुक्ति न होने से बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया था. शिकायतों का दौर तेज हो गया था. कार्यकारिणी के गठन के 24 घंटे के अंदर ही सबसे पहला इस्तीफा इंदौर से आया था. इंदौर की सोनिया अतुल शुक्ला ने महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उज्जैन में सबसे ज्यादा विवाद देखने को मिला था. विवाद सिर्फ इंदौर उज्जैन तक नहीं बल्कि ग्वालियर में भी देखने मिला. यहां पर भी पार्टी पदाधिकारियों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर पद से इस्तीफा दे दिया था
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी भंग, 4 उपाध्यक्ष बनी रहेंगी