रेलवे मजदूर कांग्रेस मंडल कार्मिक अधिकारी से कर्मचारियों की समस्याओं पर की चर्चा और किया स्वागत


अनूपपुर , रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर द्वारा विगत 3  दिसंबर 2021 को बिलासपुर मंडल कार्मिक के सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी प्रशासनिक राहुल गर्ग के अनूपपुर , शहडोल , कोतमा , निरीक्षण पर पधारने पर शहडोल और अनूपपुर में स्वागत किया गया , इसी अवसर पर अनूपपुर रेलवे रेस्ट हाउस में रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर के नेतृत्व में रेल कार्मिक कल्याण अधिकारी श्री गर्ग का स्वागत किया गया  , वही शहडोल में भी रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के सचिव बालकृष्ण बंगारी के नेतृत्व में कार्मिक अधिकारी बिलासपुर का स्वागत किया गया ,  रेलवे मजदूर कांग्रेस के द्वारा शहडोल अनूपपुर सीआईसी क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में चार्चा कर निराकरण की मांग की गई , रेलवे मजदूर कांग्रेस ने बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रेल कर्मचारियों के विद्युत कटौती विसंगतियों पर चर्चा की , वर्तमान बिल कटिंग को गलत बताते हुए रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मांग की है की मासिक मीटर रीडिंग करते हुए मासिक विद्युत किराए कटौती की मांग रखी गई ,  साथ ही रेलवे मजदूर कांग्रेस ने कुछ रेल कर्मचारी जो कि कैंसर पीड़ित हैं उन्हें रेलवे के बाहर अपने खर्चे से इलाज के लिए भेजा जाता है ,  ऐसे मरीजों के लिए रेलवे के द्वारा ही संपूर्ण खर्च उठाने की मांग रखी गई , साथ ही ऐसे कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए विशेष अनुदान रेलवे द्वारा प्रदान करने का मांग की गई

     मंडल कार्मिक अधिकारी के द्वारा रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं जल्दी निराकरण के लिए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया , रेलवे मजदूर कांग्रेस के निम्नलिखित पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे इसमें सर्व प्रमुख :- अनूपपुर शाखा से जयंतो दासगुप्ता , संतोष पनगरे , संजीव राव , रवि दुबे , कमल कांत चौधरी , शहडोल शाखा से  सी. एन .सिंह , दीपक बागची , एच आर शर्मा , अनुप सोनटके , आशुतोष कुमार , अनिल दिक्षित , एवं विशेष रूप से कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे ने भी स्थानीय रेल यात्रियों की समस्याओं पर चर्चा की

Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image