चार दिन चलेगा छठ पर्व, सामतपुर तालाब (मड़फा तालाब) में हजारों लोग करेंगे छठ माता व सूर्य भगवान की उपासना


अनूपपुर / जिले में श्रद्धा और विश्वास के महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है। छठ पूजा की शुरूआत नहाय खाय के साथ होेगी। कार्तिक मास की षष्ठी यानि छठ से शुरू होने वाला यह पर्व 8 नवंबर से शुरू होगा। अगले दिन 9 नवंबर को खरना मनाया जाएगा। 10 नवंबर को अस्त होते हुए सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा और 11 नवंबर को सुबह उदय होते हुए सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही पर्व का समापन होगा। इसके लिए अनूपपुर जिले के सामतपुर तालाब (मड़फा तालाब) में जोर-शोर से तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। तालाब किनारे की साफ-सफाई की जा रही है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में घाट का निर्माण भी करा दिया गया ,  छठ पर्व को धूम धाम से मनाने को लेकर तालाब के आसपास क्षेत्र में रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था , कोविड गाइड लाइन ,तालाब में प्रतीक चिन्ह लगाने, टेंट व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पेयजल व्यवस्था, रात्रि में रामायण गायन की व्यवस्था को लेकर  सिमिति की  बैठक की गई , जिसमे  समिति की ओर से तैयारी को लेकर सदस्यों की जिम्मेदारी लगा दी गई है। बैठक में राजीव शुक्ला, के.ए. प्रसाद ,चैतन्य मिश्रा, आर.के. सिंह, लक्ष्मण राव,सत्येंद्र स्वरूप दुबे, किशोर सोनी, अजय कुमार प्रसाद, शिवांशु रंजन प्रसाद, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।



Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image