कोरोना में मृत पत्रकारों के परिजनों से भेंट कर कलेक्टर ने जताई संवेदना
अनूपपुर / कोरोना संक्रमण में अपनों को खोने वाले जिले के पत्रकारों के परिजनों से जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने मंगलवार की दोपहर अपने चैंबर मे भेंट करके संवेदनशीलता का परिचय दिया। माहौल गमगीन था, उपस्थित लोगों की आंखे नम थीं। परिवार की मुखिया की तरह कलेक्टर सुश्री मीणा ने मृत चार पत्रकारों के परिजनों के कंधों पर जब संवेदना का हाथ रखा तो उनका भाव कुछ ऐसा ही था कि मानों कह रही हों कि -- मैं हूं ना ।
कोरोना संक्रमण के चलते अप्रैल - जून 2021 के बीच चार पत्रकारों ने अपने प्राण गंवाए। अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र नायडू, दिनेश शिवहरे, जैतहरी के संतोष गुप्ता ( बेटी ) और राजनगर के त्रिनेश मिश्रा को पत्रकार जगत ने खो दिया। म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिला प्रशासन , जन संपर्क विभाग से मृत पत्रकारों के परिजनों की सहायता के लिये तमाम प्रयास किये । इस संयुक्त पहल पर म प्र सरकार के जन संपर्क संचालनालय ने चार मृत पत्रकारों के परिजनों को चार - चार लाख रुपये प्रदान किये। पत्रकारों के दुखी, पीड़ित, परेशान परिजनों के लिये यह एक मरहम जैसा था जो घाव भर तो नहीं सकता था लेकिन दर्द को कम जरुर कर सकता था।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी, अजीत मिश्रा, मुकेश मिश्रा, चैतन्य मिश्रा , सुमिता शर्मा ,जन संपर्क विभाग के अमित श्रीवास्तव, रजनीश त्रिपाठी की उपस्थिति में श्रीमती रमा नायडू , सुश्री साधना गुप्ता , श्रेया गुप्ता, श्रीमती पूनम मिश्रा, बीएल मिश्रा ,अतुल मिश्रा , अंकुश शिवहरे से सीधे व्यक्तिश: वार्ता करते हुए उनकी परिस्थितियों और जरुरतों को समझने का प्रयास किया। कलेक्टर सुश्री मीणा ने सभी के प्रति संवेदना जतलाते हुए धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी हमारे लिये एक परिवार की तरह हैं तथा हर संभव मदद के लिये तैयार हैं।
उन्होंने मौके पर उपस्थित पत्रकारों से कहा कि इन परिवारों के लिये जिला प्रशासन क्या यथोचित मदद कर सकता है, यह हमें जरुर बतलाएं। उन्होंने पीड़ित परिवारों की सभी बातों को बड़े ध्यान से , धैर्य पूर्वक सुना और कहा कि सरकार से प्राप्त राशि को बहुत सोच समझ कर खर्च करें। बच्चों को पढाने, उन्हे अपने पैरों पर खड़ा करने पर बल दिया। परिवार की एक मुखिया की तरह उन्होंने जिस संवेदनशीलता के साथ बातों को सुनकर सांत्वना दी, उससे दुखी परिवारों को बड़ा संबल प्राप्त हुआ। उन सभी ने कलेक्टर सुश्री मीणा , जिला प्रशासन, मप्र जन संपर्क संचालनालय, म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की पहल और संवेदना के प्रति आभार प्रकट किया।
कलेक्टर ने सभी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में मदद करने, हमेशा मास्क लगाए रखने और सोशल डिस्टेंशिंग नियमों का पालन करने की अपील की।