प्रदेश में होने वाले चुनावो के देखते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह को मिल सकती है बड़ी जिमेदारी.
शहडोल /मध्यप्रदेश की राजनीती में उस समय हलचल तेज हो गई जब अचानक खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल जी को शहडोल से भोपाल ले जाने के लिए हेलीकॉपटर पहुंच गया लेकिन ख़राब मौसम के कारन वो भोपाल नहीं जा पाए । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुशार मप्र में होने वाले आगामी पंचायत चुनावो के देखते हुए मंत्रिमंडल की फेरबदल की संभावना हो सकती है प्रदेश का उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के सबसे विश्वासपात्र और भारतीय जनता पार्टी के शासन को बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अनूपपुर विधानसभा के विधायक वर्तमान मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का मंत्रिमंडल में प्रमोशन हो सकता है ,उन्हें प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद से नवाजा जा सकता है क्योंकि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से आदिवासियों की नाराजगी को देखते हुए उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा उसको देखते हुए कद्दावर भाजपा नेता बिसाहूलाल सिंह को उपमुख्यमंत्री का पद देकर मध्य प्रदेश के आदिवासियों को भाजपा से जोड़ने का प्रयास हो सकता है वैसे भी बिसाहूलाल सिंह जी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बहुत करीबी माने जाते हैं साथ विश्वासपात्र भी हैं उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद देकर आदिवासियों के साथ साथ प्रदेश को एक नया संदेश भी दे सकते हैं की यह जो सरकार है हरिजन आदिवासी पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए हमेशा सजग रहती है। एक तरफ जहाँ कांग्रेस प्रदेश में आदिवासी मेल-मिलाप अभियान चला रही है.वही बीजेपी द्वारा किसी आदिवासी नेता को उप मुख्यमंत्री का पद देकर कांग्रेस को बैकफुट में दाल सकती है । दरअसल, यूं तो आदिवासी आबादी 20 प्रतिशत है. लेकिन एमपी की सरकार में इसका सीधा असर पड़ता है. शायद यही कारण है कि आदिवासियों को लेकर सियासत सूबे में गरमाती आई है.