जिला पंचायत सीईओ की लापरवाही से जनपद पंचायतों के लगभग 5 करोड़ का बजट हुआ लैप्स

अनूपपुर ।जिला पंचायत सीईओ की लापरवाही और मनमानी के कारण लगभग 5 करोड़ का बजट पर पानी फिर गया मनरेगा के तहत जिले के अनूपपुर जैतहरी कोतमा पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायतों में कराए गए तमाम कार्यों के भुगतान हेतु मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त लगभग 5 करोड़ के बजट को सही समय पर जारी न किए जाने के कारण  लैप्स हो गया । 11 अगस्त 2021 को बजट को लेकर मामले की जानकारी प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल को जब लगी तो उन्होंने दूरभाष के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर को बजट जारी करने का निर्देश हेतु निर्देशित किया जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ आनन-फानन में 12 अगस्त 2021 को सभी जनपद पंचायत के सीईओ को बजट की स्वीकृति हेतु पत्र जारी किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और अब भुगतान किए जाने के दौरान बजट लैप्स होना दिखा रहा है कुल मिलाकर काफी समय से जो बजट जिला पंचायत सीईओ को पहले ही जारी करना था उस में विलंब के कारण आज ऐसी स्थिति निर्मित हुई है जिले भर में मनरेगा के तहत हुए करोड़ों रुपए के कार्य में संलग्न तमाम मजदूर एवं निर्माण एजेंसियां पाई पाई के लिए परेशान हैं तो वही जिला पंचायत सीईओ की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है

Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image