भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार ने वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान किया है। अगले माह की 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके साथ ही सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपनी 50 प्रतिशत सप्लाई केन्द्र को करेगी। इस खबर से देश के युवाओं में खुशी है कि अब वह भी कोविड के संक्रमण से सुरक्षित हो सकेंगे।
1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन