खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता है, मंच का माध्यम - हिमाद्री

चचाई। राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन चचाई के लिए प्रतियोगिता एक मंच का माध्यम है, अतः खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए और आयोजन के लिए आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं,उक्त आशय के विचार क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने चचाई मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।आयोजित स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदिनी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सांसद श्रीमती सिंह ने अपनी माता स्वर्गीय राजेश नंदिनी सिंह को शत शत नमन करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए हमेशा तत्पर रहती थी सांसद श्रीमती सिंह ने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू की तरह हैं अतः हारी हुई टीम को कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और अधिक मेहनत कर जीत के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। समापन समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्नेहलता सोनी ने की एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर चचाई के मुख्य अभियंता एन के तिवारी एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस पी तिवारी सहित अन्य मंचासीन रहे,कार्यक्रम का संचालन फुटबॉल क्लब के सचिव दिनेश सिंह राजपूत ने किया और उन्होंने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन ही प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण चचाई फुटबॉल क्लब के संरक्षक जितेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि चचाई में पहली बार राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चचाई सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों का हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे उन्होंने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत भी किया। फाइनल मैच चर्चा फुटबॉल टीम एवं बिलासपुर फुटबॉल टीम के मध्य खेला गया जिसमें टीम चर्चा विजयी रही समापन समारोह के पूर्व उपस्थित अतिथियों ने स्वर्गीय श्री मती राजेश नंदिनी सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की फाइनल मैच में विजेता टीम चरचा को ₹31000 विजेता ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम बिलासपुर को ₹15000 उप विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया।समापन समारोह में प्रमुख रूप से श्रीमती रश्मि खरे, श्रीमती ज्योति शर्मा,महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सविता तिवारी, दुर्गा पवार,चचाई थाना प्रभारी बी एन प्रजापति, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, नगर पालिका धनपुरी सीएमओ रवि करण त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, जीतू सिंह परिहार, नगरपालिका अनूपपुर के उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, कमलेश सिंह,जीतू सिंह परिहार, राघवेंद्र शुक्ला, मानवेंद्र सिंह गहरवार, आनंद बहादुर, एमडी खान, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक सुरेश गुप्ता, तुलसी फिलिंग स्टेशन संचालक अभिषेक गुप्ता,वंदना खरे, नीलू अग्रवाल, ओमप्रकाश दहिया,सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में चचाई फुटबॉल क्लब के संदीप जलतरे,आनंद सिंह, आनंद बहादुर, टी एन चौबे,भरत गुप्ता,धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र बर्मन, न्यूकुल मंसूरी, नवीन महाडिक, सुमित सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments