अनूपपुर/2 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी निवासी कॉलरी कर्मचारी श्री राम किशोर तिवारी की पुत्री सुप्रिया तिवारी जिनकी उम्र आयु 23 वर्ष सोमनाथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01469 से कोच नंबर बी-133 पर अहमदाबाद से भोपाल की यात्रा कर रही थी , किंतु गोधरा गुजरात तथा रतलाम स्टेशन के मध्य अचानक सुप्रिया तिवारी लापता हो गई,इसके बाद लगभग तीन दिवस पश्चात युवती सुप्रिया तिवारी की लाश खंडवा मध्य प्रदेश के पास रेलवे ट्रैक में प्राप्त हुई है।घटना से आक्रोशित जनता ने अनूपपुर स्टेशन चौक में एकत्र होकर मोमबत्तियां जलाकर सुप्रिया तिवारी को को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी,लोगों का आक्रोश बरकरार है,।लड़की के साथ हुयी घटना से साफ है कि देश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। देश में जघन्य अपराध कर अपराधी में खुले आम घूम रहे हैं।लोगो ने इस घटना की तत्काल उच्च स्तरीय सीबीआई जांच करवाकर दोषियों को तत्काल दंडित किये जाने की मांग की इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अध्यक्ष प्रेमकुमार त्रिपाठी, रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, सामतपुर मण्डलम कांग्रेस के अध्यक्ष रियाज अहमद, पत्रकार संदीप गर्ग,सेक्टर अध्यक्ष काँग्रेस लक्ष्मी कान्त नामदेव, ददन राम खण्डेलवाल,दीपक शुक्ला, सुशील गुप्ता (पिक्कू),रसीद मंसूरी, सुइयां अग्रवाल,शिव बाबू गुप्ता(प्रयाग स्वीट्स),लल्लू नामदेव, रितेश खण्डेलवाल अय्याज खान, गिरधारी अग्रवाल,रियाज अंसारी, पूर्व पार्षद पुरषोत्तम चौधरी, निसार अंसारी, तौहीद बाबा खान,विक्की, पप्पू,अजय दास, रामाधार बैगा, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे
मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि..