अनूपपुर को माडल टाऊन बनाने का है संकल्प -- मनोज द्विवेदी

ग्रीन सिटी - क्लीन सिटी की कल्पना होगी साकार 

अनूपपुर  / 2003 में जिला बनने के बाद जिला मुख्यालय के रुप में अनूपपुर के विकास की जो कल्पना यहाँ के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों ने की थी , उससे हम अभी बहुत दूर हैं। म प्र की लोकप्रिय भाजपा सरकार ने नगर विकास के लिये हमेशा तत्परता दिखलाई है, जिसके कारण बहुत से कार्य हुए हैं। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद हमारा अनूपपुर आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिये मोहताज है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरपालिका चुनाव में अवसर दिये जाने पर तथा नगर के सम्मानित प्रबुद्ध नागरिकों का आशीर्वाद मिलने पर मैं अनूपपूर को प्रदेश के नक्शे पर माडल सिटी के रुप विकसित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा। पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए उपरोक्त विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार मनोज द्विवेदी ने व्यक्त किये। श्री द्विवेदी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिये कार्य करने के लिये एक या अधिकतम दो अवसर पर्याप्त होते हैं। इस दौरान वह धरातल पर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित कर सकता है। मुझे यदि एक अवसर मिला तो अनूपपुर नगर को जिला मुख्यालय के रुप में स्थापित करने, माडल सिटी बनाने के लिये मैं सभी के साथ समन्वय स्थापित करके नगर को सम्पूर्ण विकास के मार्ग पर अग्रसर करुंगा। भ्रष्टाचार , गन्दगी से मुक्त सर्वस्पर्शी शासन की जो कल्पना पं दीनदयाल उपाध्याय जी , पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व पं अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमारे लाडले जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है , उसे मैं साकार करके दिखाउंगा।    अनूपपुर नगर के लिये स्वयं की प्रस्तावित योजनाओं बावत पूछे गये सवालों के जवाब में श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश भाजपा के निर्देश पर अभी कुछ दिनों पूर्व ही मप्र सरकार के पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी ,जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम,युवामोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास पुरी ,मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में नगर विकास के लिये प्रबुद्ध नागरिकों के सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। जनता के आदेश और उनकी इच्छा के अनुरुप हम प्रत्येक सकारात्मक सुझावों पर अमल करेंगे । ग्रीन सिटी - क्लीन सिटी की कल्पना को नगर साकार होता देखेगा । सभी वार्डों में बिना बस्ती - बाजार का भेद किये प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति हो , यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सभी मार्ग निर्बाध यात्रा के लिये स्वच्छ, सुरक्षित ,अतिक्रमण मुक्त हों , सभी वार्डों में प्रकाश , स्वच्छता की पुख्ता व्यवस्था हो , यह भी हम सुनिश्चित करेगें। नई परिषद का गठन होने के छ: माह के भीतर सब्जी मंडी, मीट मार्केट को नगर के बाहर सुव्यवस्थित करेंगे। यह प्रयास होगा कि जिला मुख्यालय में अतिशीघ्र सर्व सुविधायुक्त नया बस स्टैंड , वाहन पार्किंग, पशु बाजार , हाकर्स जोन एवं दीनदयाल रसोई का निर्माण हो जाए। म प्र नगरीय आजीविका मिशन तथा कौशल उन्नयन के माध्यम से प्रतिवर्ष अधिक से अधिक परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर कार्य करेंगे।   फ्लाई ओवर ब्रिज , बाई पास मार्ग , दो सर्व सुविधायुक्त विवाह घर, तिपान , सोन, चंदास एवं पुरानी बस्ती में मुक्ति धाम का निर्माण नगरवासियों की इच्छा के अनुरुप करवाया जाएगा। बच्चों एवं बुजुर्गों के लिये स्थान की सुलभता के अनुरुप बाजार क्षेत्र, चेतनानगर और पुरानी बस्ती में सुन्दर से पार्क का निर्माण होगा। इन पार्कों को हरियाली से भरपूर बना कर नगर को हमेशा स्वच्छ वायु प्रदान करने वाले गार्डेन के रुप में विकसित करेगें। नगर से गुजरने वाली सभी प्रमुख सड़कें डिवाइडर युक्त होंगी तथा बीच के स्थानों में फूलदार , रंगबिरंगे पौधे लगाए जाएंगे । विभिन्न वार्डों की अनियमित नयी कालोनियों को वैधानिकता के दायरे में लाकर उन्हे भी सडक,बिजली, पानी, गैस कनेक्शन की सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा। युवाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिये आईटीआई, उत्कृष्ट विद्यालय एवं सामतपुर तालाब की मेढ पर सरल व्यायाम उपकरण जैसे पैरेलल बार आदि उपलब्ध करवाएगें।‌ नगर में जल जमाव ना हो, नालियों की नियमित सफाई हो , इसके लिये विशेष योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। नगर के सभी चौराहों, कार्यालयों- प्रतिष्ठानों को सुन्दर , प्रकृति मित्र बनाएगें। सिटी प्लानिंग की पुन: समीक्षा पर जोर होगा। पत्रकारों द्वारा मनोज द्विवेदी से उनके समाजसेवा ,पत्रकारिता और राजनैतिक जीवन में समन्वय बावत पूछे गये प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्दोष पत्रकारिता और राजनीति , समाजसेवा के सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं। ईश्वर की कृपा से मैंने पिछले पच्चीस साल में साल के तीन सौ पैंसठ दिन , चौबीस घंटे अनूपपुर की जनता की नि: स्वार्थ सेवा की है। नगरपालिका चुनाव मेरे लिये लाभ का कोई अवसर नहीं है , ना ही इसके लिये मैं साम - दाम - दंड - भेद के कुटिल षडयंत्र को राजनीति का नाम देने की योजना में लिप्त हूँ । मैं सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राष्ट्र भक्त स्वयंसेवक और उससे जुडी भारतीय जनता पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं । नगर तथा जिला गठन उपरांत मेरा जीवन समाज के लिये समर्पित रहा है ,आगे भी रहेगा। भाजपा नेता , स्वयंसेवक, पत्रकार , व्यापारी रुप में मैं विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करता रहा हूँ । पत्रकारिता में मैं जिलाध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष के बाद लंबे समय तक प्रदेश उपाध्यक्ष रहा हूँ । जय भारत मंच , भारत विकास परिषद , म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिलाध्यक्ष , जिला दवा विक्रेता संघ का उपाध्यक्ष , लायंस क्लब में सचिव ,जिला सामाजिक समरसता मंच में मीडिया प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी में जिला मीडिया प्रभारी एवं विभिन्न - विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने के बावजूद निष्पक्ष , निर्भीक , सर्वस्पर्शी पत्रकारिता मेरी बडी पूंजी है। राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ जाति ,वर्ग भेद के विरुद्ध हमेशा लडता रहा हूँ । 1997 से प्रत्येक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के योद्धा के रुप में प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिये तन, मन, धन समर्पित करके सदैव कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी यदि मुझे अध्यक्ष पद के जीतने योग्य , सर्व स्वीकार्य प्रत्याशी बनाती है तो मां नर्मदा जी के आशीर्वाद से, अनूपपुर की प्रबुद्ध जनता के समर्थन से और भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं की मेहनत से नगरपालिका अनूपपुर मे भाजपा की परिषद विजयी होगी। यह अवसर सिर्फ नयी परिषद के निर्वाचन का नहीं बल्कि अनूपपुर को विकसित नगरों की सूची में शामिल करने का भी होगा। जिसमें सभी वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

Comments