अनूपपुर /कोरोना के विरुद्ध टीकाकरण अभियान के तहत जिले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संतोष अग्रवाल ने अपने मित्रों श्री गोविन्द राम थावानी, ( सपत्नी ) श्री बृजमोहन गुप्ता (सपत्नी)श्री कीर्तन प्रसाद जी अग्रवाल,श्री मती पार्वती केशरवानी जी,श्री विमला जयसवाल जी व अन्य चार साथियों के साथ डाक्टर एस सी राय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रेरणा व सहयोग से कोविड वैक्सीन का टीका लगवाए।चौबीस घंटे बीतने के बाद भी कोई तकलीफ नही हुई और न ही कोई साइड इफेक्ट ।श्री अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक संख्या में केंद्र पहुंचकर कोरोना वायरस से बचाव का टीका जरूर लगवाएं
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल नेअपने मित्रो के साथ लगवाया कोरोना का टीका, लोगो से भी की वैक्सीन लगवाने की अपील