शहडोल के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में आग से हड़कंप

जिला चिकित्सालय में बीती रात ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट में शॉर्ट के चलते अचानक आग की घटना के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन  पर उठे सवाल 



शहडोल। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में बीती रात ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट में शॉर्ट के चलते अचानक आग भड़क गई। जिस पर समय रहते अस्पताल कर्मचारियों द्वारा काबू पा लिया गया, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान कुछ समय के लिए आक्सीजन सप्लाई प्रभावित हुई। आक्सीजन की सप्लाई एसएनसीयू और पीआईसीयू में होती है और यह वही अस्पताल है, जहां के एसएनसीयू और पीआईसीयू में लगातार कई ब'चो के मौत का मामला सामने आया था।एसएनसीयू वार्ड जहां लगभग 40 बच्चे भर्ती थे, वहां की ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई, यदि समय रहते आग पर काबू नही पाया होता तो, एक बड़ा हादसा हो सकता था।


Comments