जैतहरी रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति ट्रेनों के संचालित करने एवं रीवा- बिलासपुर ट्रेन चालू करने हेतु जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन .


अनूपपुर/अनूपपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जैतहरी रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति ट्रेनों के स्टापेज दिये जाने एवं रीवा- बिलासपुर  ट्रेन चालू करने हेतु जैतहरी रेलवे स्टेशन प्रबंधक  से मांग करते हुए को ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में लिखा गया की  जैतहरी रेल्वे स्टेशन व्यापारिक रूप से एक महत्वपूर्ण स्टेशन है जिसे देखते हुए रेल्वे द्वारा बिलासपुर-इंदौर, इंदौर-बिलासपुर, दुर्ग-अंबिकापुर, अंबिकापुर-दुर्ग, पुरी-हरिद्वार, हरिद्वार-पुरी ट्रेनों का जैतहरी में ठहराव लगातार कई वर्षों से हो रहा था। जिसमें जैतहरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों यात्री प्रतिदिन अपने कार्यों हेतु सफर करते थे किन्तु कोविंड-19 के कारण पूरे देश में रेल सेवा बंद होने एवं उसके पश्चात कुछ ट्रेनों को रेल्वे द्वारा वर्तमान में चालू किया गया है जिनका जैतहरी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन में ठहराव नहीं दिये जाने से व्यापारी, कर्मचारी एवं मरीजों, छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल्वे द्वारा जो ट्रेनें इस खण्ड में चलाई जा रही हैं उनमें जैतहरी से भी छोटे-छोटे स्टेशनों में ठहराव देने से जैतहरीवासी रेल्वे से स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं।इसलिए  संचालित ट्रेनें जो पूर्व में जैतहरी रेल्वे स्टेशन में रूकती थी उनका पूर्ववत स्टापेज प्रारंभ किया जाये अन्यथा जैतहरी क्षेत्र के नागरिकों के हित में मजबूर होकर कांग्रेस पार्टी रेल्वे के सौतेले व्यवहार के खिलाफ धरना, प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। 

Comments