जिला व्हालीवाल संघ अनूपपुर की बैठक सम्पन्न

 

 अनूपपुर , जिला व्हालीवाल संघ अनूपपुर की बैठक 14 फरवरी 2021 को पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाऊस अनूपपुर में सम्पन्न हुई, बैठक की मुख्य अतिथि व्हालीवाल संघ के जोनल सचिव संतोष सिंह उमरिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण सिंह अप्पू ने किया , बैठक में निर्णय लिया गया की दो दिवसीय शिविर मार्च माह में कर अनूपपुर जिला व्हालीवाल टीम सीनियर , युथ , जुनियर , सब जुनियर , मिनी टीम बालक बालिका का चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अनूपपुर जिला व्हालीवाल टीम को भेजा जाएगा , साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया की 20 अगस्त 2021 को राजीव जयंती में जिला स्तरीय सद्भावना व्हालीवाल कप आयोजन एवं राज्य स्तरीय अटल कप व्हालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2021के बीच किया जायेगा बैठक समाप्ति के पूर्व कश्मीर पुलवामा अटैक की बरसी पर शहीद सैनिकों को जिला बालिबल संघ के समस्त पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिला व्हालीवाल संघ की बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में से सर्व श्री संतोष सिंह उमरिया जोनल सचिव व्हालीवाल एसोशिएशन म.प्र. , जिला व्हालीवाल संघ अनूपपुर के संरक्षक श्री लक्ष्मण राव , जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह , उपाध्यक्ष चैतन्य मिश्रा , सिद्धार्थ शिव सिंह , पूर्व नगर पालिका अनूपपुर के अध्यक्ष श्री राम खेलावन राठौर , सचिव श्री रामचन्द्र यादव , कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव , सह कोषाध्यक्ष अमित शुक्ला , सह सचिव दिनेश सिंह चंदेल , विनोद कुमार सोनी गुड्डा , मिथलेश यादव आदि उपस्थित रहे

Comments