43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय व्हालीवाल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली म.प्र.बालक टीम का चयन दि.21.02.2021 को भोपाल में

भोपाल/ खेलों के जरिए अपने भविष्य को संवारने का सपना देख रहे 15 वर्ष से कम उम्र के व्हालीवाल खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। म.प्र.(ए) व्हालीवाल एसो.द्वारा  43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय व्हालीवाल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली म.प्र.बालक टीम का चयन दि.21.02.2021 को हबीबगंज रेलवे कॉलोनी, भोपाल के व्हालीवाल ग्राउण्ड पर सिलेक्सन ट्रायल्स के माध्यम से किया जावेगा। म.प्र.बालक टीम सिलेक्शन ट्रायल्स के पश्चात दूसरे दिन 22.02.2021 को प्रातः 5:00 बजे भोपाल से ही भेजी जावेगी। चयन हेतु खिलाड़ियों का जन्म दिनांक 01.01.2005 को या उसके पश्चात होना चाहिए। भाग लेने वाले खिलाड़ी को 2 पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मतिथि को प्रमाणित करने हेतु बोर्ड की अंकसूची तथा आधार कार्ड (दोनों दस्तावेज) की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी, लाना अनिवार्य होगा।साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को अपने जिला सचिव, कार्पोरेशन सचिव या यूनिट के सचिव के लेटर पैड पर अनुमति लेकर आना अनिवार्य होगा। सिलेक्शन ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भोपाल आगमन एवं वापसी तथा भोजन आवास आदि की व्यवस्था स्वयं ही करना होगी।टीम में चयनित खिलाड़ियों को भोपाल से बैंगलोर जाना एवं वापसी का यात्रा भत्ता राशि 300/- प्रति खिलाड़ी तथा किट की व्यवस्था म.प्र.(ए) व्हालीवाल एसो. द्वारा की जावेगी। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण बालिका वर्ग की टीम नहीं भेजी जावेगी,खिलाडी ज्यादा जानकारी के लिए एवं भोपाल पहुंचने पर सिलेक्शन ट्रायल्स के प्रभारी श्री पी.आर.उत्तमन से (मो.नं.98267-51857) पर या श्री प्रणव मजूमदार से (मो.नं. 99266-26122) पर सम्पर्क कर सकते है ।


Comments
Popular posts
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
राजधानी भोपाल में सिख संगत ने मनाया प्रकाश पर्व, निकाला विशाल नगर कीर्तन
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image
*चैतन्य मिश्रा राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष हुए नियुक्त
Image