20 जनवरी से राजीव रतन क्रीडांगन में क्रिकेट महाकुम्भ का भव्य आगाज
बिजुरी,अनूपपुर/कोयलांचल नगरी बिजुरी में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। नगर में पहली बार नगरपालिका की ओर से नगरपालिका क्रिकेट प्रीमियम लीग 2021-2022 टूर्नामेंट ऑर्गनाइज किया जा रहा है, जिसमें बिजुरी ही नहीं बल्कि दूसरे शहर टीम भी जलवा दिखाएंगी। टूर्नामेंट 20 जनवरी से माईनस के राजीव रतन क्रीडांगन खेल मैदान में खेला जाएगा।नगरपालिका के अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह,उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ,मुख्य नपाधिकारी सुश्री कमला कोल ने बताया कि टूर्नामेंट मे फाइनल मैच विजेता को 71 हजार द्वितीय विजेता को 31 हजार मैच आफ द सीरीज एक बाइक दी जाएगी इसी के साथ मैन आफ द मैच 21सौ, बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर 11सौ ,बेस्ट फील्डर11सौ ,बेस्ट कैच 501 , इमर्जिन प्लेयर,गेम चेंजर गिफ्ट ,मैन आफ द मैच 11सौ, हैट्रिक सिक्स 1111,फेयर टीम21सौ, बाउंड्रीवाल क्रॉस 21सौ , हैट्रिक विकेट 2222 सौ,हैट्रिक फोर 555रुपये,हर तीन रन 301,हर दो रन 201,फस्ट बाल इनिग सिक्स 1100, फस्ट बाल विकेट 11सौ,डायरेक्ट हिट रन आउट 201,पावर प्लेयर ,सुपर स्ट्राइक आफ सेशन 15सौ, बेस्ट ऑडियंस गिफ्ट ,सिंगल हैंड कैच ऑडियंस 501,फाटेस्ट फिफ्टी आफ द टूर्नामेंट 1111,फाटेस्ट सेंचुरी 2222 सहित बहुत कुछ होगा। नपाध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष ने बताया इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य नगर के युवाओं को खेल, संस्कृति से जोडऩे और उनके टैलेंट को निखारना है।कार्यक्रम को सफल बनाने 100से ज्यादा सक्रिय युवा ,4 स्कोरर,5 अम्पायर,5 कमेंटेटर,20 से ज्यादा सुरक्षा बाउंसर64 आमंत्रित खिलाड़ी,240 खिलाड़ीयो के साथ लाइन मैनो की टीम मैच के दौरान सक्रिय रहेगी ।इस कार्यकम को सफल बनाने नपाध्यक्ष ,एवम उपाध्यक्ष ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर वासियो से अधिकाधिक संख्या में सहयोगी बनने की अपील की है।ताकि बिजुरी नगर में आयोजित ये टूर्नामेंट एक मिशाल बने और हमारे नगर की प्रतिभाएं राज्य से लेकर देश स्तर तक पर बिजुरी का नाम रोशन करे