11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि

वेंकटनगर पुलिस चौकी भवन के लिए पंचायत के खाते में अब भी पड़ा हे 6 लाख 51 हजार 


वेंकटनगर। म.प्र.-छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत वेंकटनगर की सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए एकीकृत कार्य कार्य योजना मद से वर्ष 2016-17 में वेंकटनगर चौकी भवन के लिए 13 लाख 40 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी, जहां चौकी के लिए आवंटित भूमि में अतिक्रमण होने पर जहां भूमि विवाद को अभी तक सुलझा नही पाया गया है। जिसके कारण पंचायत के खाते में पुलिस चौकी के लिए पहुंची 6 लाख 70 हजार रूपए वर्ष 2017 से पड़ा हुआ है। वर्ष 2016-17 में जिला पंचायत से स्वीकृत हुई राशि आवंटित होने के बाद ग्राम पंचायत भवन को खाली कराने के लिए पंचायत द्वारा बीते 4 वर्षो से लगातार पत्राचार किया गया। लेकिन चौकी के लिए आवंटित जमीन में अतिक्रमण होने पर अब जमीन आवंटन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट रहे है। 

जमीन आवंटन को लेकर बनी उलझन

पूरे मामले में लगातार वेंकटनगर चौकी भवन विवादो में उलझा रहा है, मामले में वर्ष 1954-55 में पुलिस चौकी निर्माण हेतु खसरा नंबर 449 रकवा 15 डिस्मिल भूमि संरक्षित की गई, लेकिन उक्त भूमि में पुन: विवाद होते हुए पंचायत भवन की भूमि खसरा क्रमांक 454 में 54 गुणा 80 वर्गफिट पुलिस चौकी वेंकटनगर भवन हेुत हस्तांतरित किए जाने का आदेश कलेक्टर न्यायालय द्वारा जारी किया गया था, जिसके बाद 9 मार्च 2019 को पंचायत द्वारा एक गाड़ी गिट्टी पुलिस चौकी वेंकटनगर निर्माण हेतु गिरवाई गई। लेकिन पंचायत की आपत्ति पर कलेक्टर न्यायालय द्वारा उक्त भूमि पर पंचायत भ्ज्ञवन बने होने तथा आवंटित आराजी में आमजनता के रहायसी मकान बने होने पर उक्त आवंटित भूमि में पुलिस सहायता केन्द्र निर्माण हेतु खाली नही होने पर भूमि आवंटन आदेश निरस्त करते हुए  वेंकटनगर चौकी भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि खसरा नंबर 480 रकवा 1.586 को आवंटित करने हेतु प्रस्ताव भेजा था। 

तीन बार हो चुकी भूमि आवंटित, फिर भी है भूमि विवाद

पुलिस चौकी भवन वेंकटनगर के निर्माण किए जाने हेतु ग्राम पंचायत वेंकटनगर राजस्व भूमि आंवटित किए जाने के लिए कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1319 प्रवाचक कलेक्टर/भूमि आवंटन/ 2019 दिनांक 06 मार्च 2019 पर अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी ने वेंकटनगर की शासकीय भूमि खसरा नं. 480 रकवा 1.586 आवंटित कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव भेजने हेु लेख किया गया। उक्त खसरा का तहसीलदार जैतहरी से जांच प्रतिवेदन लिया गया, जिसमें आराजी खसरा नंबर 480 रकवा 1.486 हेक्टेयर जिसमें से 1.117 हेक्टेयर बगार सुरक्ष्ज्ञित है। 0.368 खद्दर तथा 0.101 हेक्टेयर भूमि ईदगाह हेतु दर्ज था साथ ही खसरा नं. 480 के जुज भागो पर बसा हुआ तथा शेष भूमि पर नूर मोहम्मद पिता पीर मोहम्मद का पुराना कब्जा होना पाया गया था। 

निर्माण सामग्री गिरने के बाद फिर बदली गई भूमि

वेंकटनगर पुलिस सहायता केन्द्र के लिए आवंटित तीन से अधिक शासकीय भूमि आवंटन का आदेश निरस्त कियाग गया, जबकि पंचायत द्वारा चौकी के निर्माण हेतु एक गाड़ी गिट्टी गिरवाया गया, लेकिन दोबारा भूमि आवंटन विवाद पर पंचायत ने उक्त गिट्टी को वहां से उठाकर सामुदायिक भवन परिसर में रखवा दिया गया है। बावजूद इसके तीसरी बार आवंटित हुई चौकी के भूमि पर फिर से विवाद उलझता दिखाई दे रहा है। जहां पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किए हुए है। जिसके कारण फिर एक बार वेंकटनगर चौकी भवन निर्माण पर प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया है। 

तीन वर्षो से पंचायत के खाते में पड़ा है चौकी भवन की राशि

ग्राम पंचायत वेंकटनगर में पुलिस चौकी भवन के निर्माण लिए भूमि आवंटन वर्ष 1954 - 55 से तीन बार अलग-अलग भूमि को आवंटित की जा चुकी है। लेकिन अब तक चौकी की भूमि आवंटित नही हो सकी। तीन बार भूमि आवंटन बदलने तथा पंचायत के खाते में वर्ष 2017 से 6 लाख 70 हजार रूपए पड़ा हुआ है। जहां एक पंचायत द्वारा आवंटित हुई एक भूमि पर एक गाड़ी गिट्टी भी चौकी के भवन हेतु गिरवा दिया गया। लेकिन उलझनो में फंसती भूमि के बाद उक्त गिट्टी को सामुदायिक भवन में रखवाया गया। वहीं आज भी पंचायत के खाते में 6 लाख 51 हजार रूपए आज भी पड़ा हुआ है। 

11 वर्ष पूर्व पंचायत ने दिया था भवन

सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर वर्ष 1942 में बने पंचायत भवन को पंचायत द्वारा 11 वर्ष पूर्व पुलिस सहायता केन्द्र खोले जाने के लिए जहां व्यवस्था के तौर पर दिया गया था, लेकिन अब पंचायत द्वारा पंचायत भवन की उपयोगिता एवं वेंकटनगर चौकी के लिए भवन बनाने स्वीकृत राशि आ जाने के बाद जहां लगातार अपना पंचायत भवन वापस लिए जाने के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है। जिसके कारण अब मजबूरी में पंचायतो की बैठक व ग्राम सभा सामुदायिक भवन में लगाना पड़ रहा है।

इनका कहना है

उक्त खसरा नंबर 480 की भूमि आवंटित कर दी गई है, जल्द पटवारी व आरआई को भेजकर सीमांकन कराते हुए पंचायत को भूमि सौंप दिया जाएगा।     :-कमलेशपुरी, एसडीएम जैतहरी


इनका कहना है

जल्द से जल्द वेंकटनगर चौकी भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन  कराया जाएगा। :-फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक पुष्पराजगढ़

Comments