यही रफ्तार रही तो 10 दिसम्बर तक एक करोड़ हो जाएंगे देश में संक्रमित मरीज

 


जिस दिन से नाइट कर्फ्यू शुरू हुआ,उसी दिन से बढ़ने लगे संक्रमित-----------------


भोपाल। राजधानी भोपाल में गत 21 नबंवर से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू शुरू हुआ उसी दिन से भोपाल और इन्दौर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि पाबंदी लगाने के बाद मरीज बढ़ने की बजाए कम होना चाहिए था। यह गणित लोगों के समझ नहीं आ रहा है। वहीं आज मंगलवार 1 दिसम्बर को भोपाल में संक्रमितों की संख्या 300 के नीचे उतरते हुए 269 रही। उधर इन्दौर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब भी 500 के ऊपर बनी हुई है। यहां आज फिर 542 लोग संक्रमित मिले है। देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। यदि इसी तरह संकमितों का आंकड़ा बढ़ता रहा तो 10 दिसम्बर तक देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो जाएगी। इस समय पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 94,60,260 पहुंच गई है। इधर राजधानी भोपाल तथा आसपास के क्षेत्रों में हो रहे शादी समारोह में प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ पहुंच रहे है और बिना मास्क मिलने पर चालानी कार्यवाही कर रहे हैं। इसके साथ ही शहर के बाजारों में यह अभियान जारी है।


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image