मप्र विद्युत विभाग अनूपपुर के ATP मशीन से पैसे चुराने वाले 2 आरोपियों से 1089000 रुपये बरामद


अनूपपुर  पुलिस ने बिगत दिनों विद्युत वितरण कार्यालय अनूपपुर में  १४ लाख की चोरी का पर्दाफाश करते बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।  पलिस अधीक्षक श्री एम0एल0 सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया की  विवेचना की वैज्ञानिक एवं आधुनिक पद्धति का सहारा लेते हुये एवं पूछताछ के आधार पर यह जानकारी सामने आयी की एम.पी.ई.बी.कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी में कार्यरत प्रायवेट कर्मचारी अजीत कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी मेडियारास के द्वारा एम.पी.ई.बी.कार्यालय के प्रायवेट वाहन चालक अजय कहार उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर खांडा के साथ मिलकर सुनियोजित रुप से घटना दिनांक २८ नवम्बर  को समय रात्रि 09 बजे कमरे में लगे दरवाजे के कुन्डी तथा ए.टी.पी. मशीन के लॉकर को - उसमें रखे 14 लाख रुपये निकालकर उसको बटवारा कर लिया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध  स्वीकार कर लिया गया है। आरोपियों से 10 लाख 89 हजार रूपये बरामद कर बाकी  के रकम  बारे में पूछताछ की जा रही है। पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मांगिराम सोलंकी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर खेम सिंह पेन्द्रे  के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार एवं थाना कोतवाली की टीम तथा साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार पंकज मिश्रा की सराहनीय योगदान रहा


 


 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image