बरगवां नगर परिषद आएगा अस्तित्व में या होंगे पंचायती चुनाव।


अनूपपुर(बरगवां) प्रदेश में आगामी दिनों में नगर निकाय और पंचायती चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है जिस को मद्दे रखते हुए आगामी 9 दिसंबर को राजधानी भोपाल में नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद की आरक्षण प्रक्रिया की जाएगी जिसकी खबर बरगवां नगर परिषद में मिलते ही क्षेत्र के जनता में संशय की स्थिति हो गई है कि क्या वाकई बरगवां नगर परिषद का नाम भी इस आरक्षण सूची में रहेगा या यह सिर्फ एक चुनावी शिगूफा साबित होगा कहीं ऐसा तो नहीं सिर्फ चुनावी घोषणा को मध्य नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही हो इसे लेकर क्षेत्र में तमाम चिंतन चर्चाओं का दौर जारी है लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि इस छेत्र में निकाय या पंचायत चुनाव होंगे मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार कलेक्टर अनूपपुर के देखरेख में अनुविभागीय अधिकारी कमलेश पुरी जी को बरगवां नगर परिषद के नक्शा सीमा परिसीमन वाडो का बंटवारा होना था जिसमें r.i. पटवारी और सीएमओ हेमराज वर्मा अनूपपुर के निर्देशन में लगातार बरगवां देवहरा क्षेत्रों में दौरा कर यह कार्य पूरे कर शासन और कलेक्टर अनूपपुर को रिपोर्ट सौंप दिए जाने की खबर आ रही है। विदित हो कि बरगवां के भाजपा नेता व भाजपा कार्यकर्ताओं की निरंतर की जा रही माँग और अपने द्वारा बरगवां में बसंतपुर, मोहड़ा तक जोड़कर मंत्री बिसाहूलाल के प्रयास से मध्यप्रदेश शासन ने बरगवां अमलाई के नाम से नगर परिषद का गठन कर दिया है और उस पर 15 दिवस के अंदर यह सारे कार्य पूरे कर प्रतिवेदन सौंपी जाने थे।जिसमें एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी की अगुवाई में अनूपपुर सीएमओ वर्मा तहसीलदार जैतहरी सीएमओ आर आई पटवारी की टीम गठित की गई थी जिसने सारी कार्यवाही कर रिपोर्ट सौंप दी है लेकिन लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्या 9 दिसंबर को अध्यक्ष के आरक्षण में बरगवां अमलाई नवगठित नगर परिषद का भी नाम आएगा या या ठंडे बस्ते में रहेगा या होंगे पंचायत चुनाव इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image