प्रदीप मिश्रा कोतमा :-
अनूपपुर /ग्राम कोठी में निर्माणाधीन पीसीसी रोड निर्माण स्थल शांति नगर से सीतामढ़ी उसकी लंबाई 168 मीटर एवं लागत 500000 रुपए निर्माण कार्य मे शुरू किए जाने से पूर्ण निर्माण स्थल में कोई बोर्ड जो की निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व में मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्पष्ट रूप से समस्त निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किए जाने के उपरांत भी नहीं लगाया गया है संबंधित निर्माण कार्य मे कार्यरत श्रमिकों को यह भी ज्ञान नहीं है की हमारी दैनिक मजदूरी की दर क्या हो गी उक्त पीसीसी रोड मे निर्माण कार्य मे कितने एमएम की गिट्टी से ढलाई होगी तथा उक्त पीसीसी रोड की मोटाई कितनी होगी का कोई भी बोर्ड उक्त निर्माण स्थल के पास नहीं लगाया गया हैं इतना ही नहीं उक्त निर्माण कार्य में जो भी श्रमिक कार्य कर रहे हैं उनमें बहुत आया श्रमिक बाल श्रमिक हैं संबंधित निर्माण एजेंसी दिलेरी से ऐसे अवश्य श्रमिकों से पीसीसी रोड में गिट्टी मिक्सचर मशीन संचालन का कार्य एवं निर्माण कार्य करवा रही है जहां मध्य प्रदेश शासन बच्चों की शिक्षा को लेकर सब पढ़ें सब बढ़े एवं अनेक योजना को बच्चों की भविष्य के लिए निकालती है निर्माण कार्य पूरी तरह है से गुणवत्ता विहीन है घटिया स्तर का सीमेंट एवं घटिया स्तर की गिट्टी का प्रयोग किया जाता है यहां तक की सीमेंट भी निर्धारित मात्रा में नहीं मिलाया जा रहा है ग्रामीण वासियों द्वारा कार्य स्थल पर यह देखा गया की पीसीसी रोड निर्माण कार्य संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है एवं उक्त निर्माण कार्य में बाल श्रमिक कार्यरत हैं जिनका वीडियो प्रतिदिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है एवं जनपद पंचायत कोतमा के कोई जिम्मेदार अधिकारी कारवाही करने से कतराते हैं अब देखना यह है की प्रशासन के द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसियों के ऊपर क्या कार्यवाही की जाति है यह एक जांच का विषय है|