मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर अब तक 20 सीटों के नतीजे आ गए हैं। इनमें 16 पर भाजपा और 4 पर कांग्रेस जीत चुकी है। भाजपा 3 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है। 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में इनमें से 27 सीट पर कांग्रेस का कब्जा था।2 पूर्व मंत्रियों समेत शिवराज सरकार के 14 मंत्री चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें से 11 मंत्री जीत चुके हैं । उधर, डबरा, दिमनी और सुमावली सीट में बड़ा उलटफेर हो गया है। डबरा से मंत्री इमरती देवी, सुमावली से एंदल सिंह कंषाना और दिमनी से गिर्राज दंडोतिया चुनाव हार गए हैं।
शिवराज केबिनेट के 3 मंत्री इमरती, दंडोतिया और कंषाना हारे