सी.एम. के कार्यक्रम के दौरान फ्रेक्चर हुआ था पूर्व विधायक रामलाल का पैर फिर भी कर रहे थे भाजपा का चुनाव प्रचार


अनूपपुर / 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर में कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल का पैर एक छोटी दुर्घटना में फ्रैक्चर हो गया था। चुनाव प्रचार में लगातार व्यस्तता के चलते दर्द होने के बावजूद वो चुनाव प्रचार करते रहे। 2 नवम्बर को जब दर्द जब सहने की क्षमता से अधिक बढ गया तो जिला चिकित्सालय में जांच करवाने पर एक्सरे में पैर मे फ्रेक्चर की पुष्टि हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चौहान 27 की रात अनूपपुर में वरिष्ठ नेताओं,प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान सीढियों में पैर फिसलने से श्री रौतेल घायल हो गये थे। भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के पक्ष में प्रचार तथा बूथ स्तर पर संपर्क के लिये कम समय होने के कारण श्री रौतेल दर्द निवारक दवाएं खा कर तथा पैर में क्रेप बैण्डेज बांध कर पिछले 6 दिन से चुनाव प्रचार करते रहे।1 नवम्बर को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन असहनीय दर्द होने पर अगले दिन डा. आर. पी. श्रीवास्तव की सलाह पर जिला चिकित्साल में एक्सरे करवाने पर दांए पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की गयी।उनके पैर में प्लास्टर चढाया गया है तथा चिकित्सकों ने उन्हे आराम करने की सलाह दी है।यह विशेष उल्लेखनीय है कि श्री रौतेल पैर में फ्रेक्चर होने के बावजूद पिछले 6 दिन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार बिसाहूलाल सिंह की विजय सुनिश्चित करने के लिये ग्राम स्तर पर देर रात तक काम करते रहे। इस आपाधापी में उन्हे जांच का अवसर नहीं मिला।पार्टी की रीति-नीति,सिद्धांतों के प्रति ऐसा समर्पण दुर्लभ ही होता है। श्री रौतेल के शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


Comments
Popular posts
बरगवां ऐतिहासिक मेले का नामकरण स्व. पं. शारदा प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की मांग
Image
संजय कुमार सिंह बने भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार
Image
राजधानी भोपाल में सिख संगत ने मनाया प्रकाश पर्व, निकाला विशाल नगर कीर्तन
Image
*चैतन्य मिश्रा राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष हुए नियुक्त
Image
छापों में मिली काली कमाई: व्यवस्था की कमजोरी और जनता का विश्वास संकट
Image