खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा बरगवां को नगर पंचायत बनने की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने की अमल में लाने की मांग 


अनूपपुर,बरगवां /मध्यप्रदेश में उप चुनाव के बाद  भाजपा सरकार से अब बरगवां को नगर पंचायत बनाए जाने की आस ग्राम वासियों की बढ़ गई है।जाहिर है की  मप्र शासन के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा अनूपपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में ग्राम पंचायत बरगवां  को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग रखी थी । उन्होंने कहा की आमजन की मांग के अनुरूप बतौली को नगर पंचायत बनाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मांग पर मुहर लगने के बाद अब चुनाव कराने की मांग बढने लगी है क्युकी  हाल-ही में कुछ दिनों बाद पंचायतों के चुनाव होने है जिसे ग्रामीणों ने नगर पंचायत चुनाव कराने की मांग कर रहे है।  बिसाहूलाल सिंह ने बरगवां को नगर पंचायत बनाने के लिए घोषणा करते हुए जल्द से जल्द अमल में लाने को कहा था , जिससे ग्रामीणों को  अच्छी सुविधाएं मुहैया हो सके।


Comments